
मेहंदी सेरेमनी में Varun ने Karishma Tanna को दिया सरप्राइज, देखकर खुला रह गया एक्ट्रेस का मुंह
AajTak
वरुण ने मेहंदी सेरेमनी में करिश्मा के लिए सरप्राइज परफॉर्मेंस रखा था. उन्होंने ऋतिक रोशन के हिट गाने 'घुंघरू टूट गए' पर हर स्टेप को मिलाने की पूरी कोशिश की और अच्छा डांस कर के दिखाया. वरुण का डांस देख करिश्मा का मुंह खुला का खुला रह गया. वह वरुण को चियर करती रहीं.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने 5 फरवरी को बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ सात फेरे ले लिए. शादी से पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शंस की फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए थे. हल्दी से लेकर उनकी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें काफी शानदार थीं. अब करिश्मा ने अपने मेहंदी सेरेमनी का डांस वीडियो शेयर किया है.
More Related News













