
'मेरे बेटे को इग्नोर किया जाता है, दूसरे खिलाड़ियों को...', सेलेक्टर्स पर क्यों भड़के वॉशिंगटन सुंदर के पिता
AajTak
वॉशिंगटन सुंदर ने मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद शतक जड़ा और भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर दोहरी शतकीय साझेदारी की और 206 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद लौटे.
वॉशिंगटन सुंदर ने मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद शतक जड़ा और भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर दोहरी शतकीय साझेदारी की और 206 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस प्रदर्शन के बाद भी उनके पिता एम सुंदर ने चयनकर्ताओं पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि उनके बेटे को लगातार मौके नहीं दिए जाते.
2021 में टेस्ट डेब्यू, अब तक केवल 12 टेस्ट
वॉशिंगटन सुंदर ने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में डेब्यू किया था, जो भारत के लिए एक ऐतिहासिक जीत साबित हुई थी. हालांकि इसके बाद उन्होंने अब तक सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से अधिकतर पिछले 12 महीनों में आए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जडेजा-सुंदर की शतकीय बहादुरी... भले जीत न मिली लेकिन भारत के चट्टानी इरादों से अंग्रेज हुए नतमस्तक
मैनचेस्टर में आया कमाल
मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत की चोट के कारण वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 5 पर बल्लेबाजी का मौका मिला. उन्होंने इस मौके को पूरी तरह भुनाया और शानदार तकनीक के साथ बल्लेबाजी की. उनके इस प्रदर्शन के बाद उनके पिता ने साफ तौर पर कहा कि सुंदर को लगातार पांच से दस मैचों तक खेलने का मौका दिया जाना चाहिए.

रोहित शर्मा ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ से पहले अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में दो मैच खेलने और छोटे ब्रेक के बाद रोहित मुंबई में नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं. वह 7 जनवरी को वडोदरा में टीम इंडिया के ट्रेनिंग कैंप को जॉइन करेंगे, जहां से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ की तैयारी शुरू होगी.

विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ दिल्ली का अगला मुकाबला नहीं खेलेंगे और 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे. हालांकि, ऋषभ पंत और हर्षित राणा इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. दिल्ली ग्रुप डी में शीर्ष पर है और जीत से अगले दौर में पहुंच सकती है.











