
'मेरी मां डंडे मारती...', IPS ने मां के साथ किया प्रैंक तो मजे लेने लगे लोग
AajTak
एक आईपीएस अधिकारी ने अपनी मां के साथ हंसी मजाक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोग ढेरों कमेंट करने लगे. एक शख्स ने लिखा- ये कितना प्यारा वीडियो है, कभी आपकी मां ने आपको इसी तरह झुलाया होगा तो आज आप उन्हें उतना ही प्यार से झुला रहे हैं.
सोशल मीडिया पर हमेशा ही खासा एक्टिव रहने वाले आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा अकसर अपनी तस्वीरें लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं. उनके फॉलोअर्स उनके पोस्ट पर तेजी से रिएक्ट भी करते हैं. हाल में जब उन्होंने अपनी मम्मी के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर किया तो लोग देखते रह गए. इस वीडियो में मां बेटे का प्यारा बांड देखने को मिल रहा है.
'सावन का महीना, और...'
नवनीत सिकेरा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि सावन का महीना, और मम्मी के साथ हंसी मजाक... मेरी दो सबसे मनचाही चीजें. इसके साख उन्होंने लिखा हैशटैग मॉम.
मां के साथ किया प्रैंक
इस वीडियो में नवनीत ने रॉकिंग चेयर पर बैठी है और वे उनकी कुर्सी को झुलाते हुए कहते हैं- सावन का महीना, सावन का झूला.. पवन करे शोर.... इस कर्सी के बिल्कुल जमीन तक छुला देते हैं और उन्हें गिराने की एक्टिंग करते हैं. इसके बाद वे अपने मां को गुदगुदी कर देते हैं. उनकी इस हरकत पर मां खिलखिलाकर हंसने लगती हैं.
'कभी मां ने आपको इसी तरह झुलाया होगा'

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












