
'मुंह में मधुमक्खी जाने की वजह से हुई संजय कपूर की मौत!' कंगना रनौत का दावा, बोलीं- दुखद है ये...
AajTak
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर संजय कपूर के निधन पर दुख जताते हुए लिखा- 'एक और अविश्वसनीय इवेंट हुआ है. संजय कपूर (करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड) पोलो ग्राउंड पर थे और खेल रहे थे. अचानक उनके मुंह के अंदर एक मधुमक्खी चली गई, इस वजह से उनकी मौत हो गई.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे. 53 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया है. संजय की पोलो ग्राउंड पर हुई मौत से सभी शॉक है. लेकिन उनकी मौत की वजह सांस लेने वाले विंडपाइप में मधुमक्खी का फंसना है. ऐसा कंगना रनौत का दावा है. एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने ने जरूर सबको हैरान कर दिया है.
कंगना ने शेयर की पोस्ट कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर संजय कपूर के निधन पर दुख जताते हुए लिखा- एक और अविश्वसनीय इवेंट हुआ है. संजय कपूर (करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड) पोलो ग्राउंड पर थे और खेल रहे थे. अचानक उनके मुंह के अंदर एक मधुमक्खी चली गई. हां पोलो ग्राउंड पर मधुमक्खी. जिसने उन्हें काटा और उनके विंडपाइप को ब्लॉक कर दिया. वो सांस नहीं ले पा रहे थे.
'उन्होंने गेम को बीच में ही रोकने की हिदायत दी. इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. कितनी ट्रैजिक खबर है ये. मैं थक चुकी हूं, ये सब न्यूज सुनकर. साल 2025 में कितनी अजीब सी घटनाएं हो रही हैं. ये हमारी जिंदगियों पर असर डाल रही हैं. मैं प्रार्थना करती हूं कि हर कोई सुरक्षित रहे और भगवान से दुआ करता रहे.'
बता दें कि कंगना रनौत ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के प्लेन AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया था. जिन लोगों की जान इस हादसे में गई उनके लिए प्रार्थना की थी. परिवारों को हिम्मत देने की बात लिखी थी. अब संजय कपूर पर कंगना ने पोस्ट शेयर की है.
मालूम हो कि कपूर खानदान में मातम पसरा हुआ है. करीना कपूर को जब ये खबर पता चली तो वो तुरंत बहन करिश्मा के पास देर रात पहुंचीं. मलाइका अरोड़ा भी साथ नजर आईं. सैफ अली खान भी करिश्मा के मिलने के लिए उनके घर गए हुए हैं. करिश्मा को सभी लोग संभाल रहे हैं. करिश्मा के संजय कपूर के साथ दो बच्चे हैं- समायरा और कियान.

धुरंधर के रिलीज होते ही अक्षय खन्ना अपनी धंसू एक्टिंग और अपनी शानदार एंट्री डांस को लेकर खूब छाए रहे. जितने लोगों को अक्षय खन्ना की एंट्री पसंद आई, उतना ही उनका एंट्री सॉन्ग लोगों के दिलों पर छा गया. अब एक बार फिर इस गाने को लाइव सुनने का वक्त आ गया है. क्योंकि इस गाने के सिंगर फ्लिपराजी जल्द ही इंडिया आने वाले हैं और अपना जादू एक बार फिर बिखेरने को तैयार हैं.












