
मिलियन, बिलियन, ट्रिलियन में कितने जीरो? आसानी से समझिए '0' का गेम, फिर कभी नहीं भूलेंगे
AajTak
रईसों की दौलत और जीडीपी डाटा (GDP Data) के अलावा मिलियन, बिलियन और ट्रिलियन शब्दों का इस्तेमाल सोशल मीडिया (Social Media) के जमाने में वायरल होने वाले वीडियो और तस्वीरों के लिए यूज होता है.
रईसों की दौलत हो या फिर किसी देश की इकोनॉमी की वैल्यू.... आपने अक्सर इनके आंकड़ों को बिलियन (Billion) या ट्रिलियन (Trillion) में सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये मिलियन, बिलियन और ट्रिलियन का मतलब क्या होता है? इन आंकड़ों में लगने वाले जीरो (0) का क्या गेम है और किस आंकड़े के पीछ कितने जीरो होते हैं? आम लोगों के बीच आमतौर पर इकाई, दहाई, सैकड़ा, हजार, लाख, करोड़ और 100 करोड़ जैसे शब्द सुनने को मिलते हैं, इससे आगे का यूज कम ही देखने को मिलता है.
अमीरों यानी करोड़पतियों (Crorepati) या फिर अरबपतियों (Billionaires) की दौलत और जीडीपी डाटा (GDP Data) के अलावा मिलियन, बिलियन और ट्रिलियन शब्दों का इस्तेमाल सोशल मीडिया (Social Media) के जमाने में वायरल होने वाले वीडियो और तस्वीरों के लिए यूज होता है. मतलब, कोई वीडियो इतने मिलियन लोगों ने देखा... या इस ट्वीट को इतने मिलियन लोगों ने लाइक किया. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि आखिर इन आंकड़ों को सही से समझने का आसान फॉर्मूला आखिर क्या है? Million का मतलब सबसे पहले बात करते हैं कि Million का मतलब क्या होता है. एक किसी वीडियो के व्यूज या लाइक्स के आधार पर देखें तो अगर इस वीडियो को 1 Millon likes मिले हैं, तो फिर इसका अर्थ होता है कि 10 लाख लाइक मिले हैं. 1 मिलियन को जीरो के हिसाब से देखें तो 1 अंक के पीछे छह जीरो लगे हुए होते हैं.
1 मिलियन = 1000000 5 मिलियन = 5000000
Billion का अर्थ अब Billion को समझते हैं, तो बता दें कि 1 बिलियन का मतलब सीधे शब्दों में एक अरब होता है. इसे रईसों की दौलत के हिसाब से देखें तो किसी व्यक्ति की नेटवर्थ 5 बिलियन है, तो कहा जाएगा ये 5 अरब रुपये की संपत्ति का मालिक है. एक बिलियन को एक अरब रुपये या फिर 100 करोड़ रुपये भी कहा जाता है. भारत की जनसंख्या को देखें तो ये करीब 1.4 Billion है यानी 1.4 अरब है या 140 करोड़ है. इस आंकड़े में 1 अंक के पीछे 9 जीरो लगे हुए होते हैं.
1 बिलियन = 1,000,000,000 5 बिलियन = 5,000,000,000
Trillion को ऐसे समझें बात करें Trillion की तो इस आंकड़े का इस्तेमाल आमतौर पर किसी देश की इकोनॉमी को बताने के लिए किया जाता है. जैसे भारत की चीन की अर्थव्यवस्था (GDP) इतने ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी या फिर अमेरिका की जीडीपी इतने ट्रिलियन डॉलर की है. 1 ट्रिलियन का मतलब 10 खरब होता है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी इकाई भी माना जाता है. इस आंकड़े में 1 अंक के आगे 12 जीरो लगे होते हैं.

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.










