
मिया खलीफा के फैन ने पैर पर बनवाया एडल्ट स्टार का टैटू, मिला ऐसा रिएक्शन
AajTak
दिल्ली के एक टैटू आर्टिस्ट ने मिया से हुबहू मिलती तस्वीर अपने पैर पर टैटू के रूप में गुदवा ली थी. उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया था. मिया को फैन की इस हरकत का जब पता चला तो उन्हें यह पसंद नहीं आया. उन्होंने फैन के वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर कर लिखा- 'प्लीज....ये बहुत खराब है'.
फैंस अपने पसंदीदा स्टार्स के लिए सभी हदें पार करते देखे जा चुके हैं. लेकिन कभी कभी फैन अपनी कुछ हरकतों से अपने फेवरेट स्टार को आहत भी कर देते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में मिया खलीफा के साथ भी देखने को मिला है. पोर्न स्टार रहीं मिया खलीफा के एक फैन ने पैर पर मिया का चेहरा टैटू के रूप में बनवा लिया था, जो कि मिया को पसंद नहीं आया. उन्होंने फैन का यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर अपनी भावनाएं जताई थीं.More Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












