
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की 10वीं की स्कूल मार्कशीट आई सामने, हर सब्जेक्ट में इतने थे नंबर
AajTak
Asad School Marksheet: असद के कक्षा 10वीं के फर्स्ट टर्म में 700 में से सिर्फ 175 मार्क्स आए थे. वह हर सब्जेक्ट में फेल था. उसे अंग्रेजी में 100 में से 28, हिंदी में 21.5, गणित में 19, सोशल स्टडीज़ में 19.8 और साइंस में कुल 19 नंबर मिले थे. असद कुल 25 प्रतिशत मार्क्स के साथ फेल था.
Asad School Marksheet: माफिया डॉन अतीक अहमद के पास अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए हर जरूरी संसाधन था, मगर उसके बेटे असद के लिए पढ़ाई लिखाई जैसे कोई खास जरूरी नहीं थी. अपने स्कूल में उसने अपने टीचर तक से हाथापाई की थी, फिर भी अतीक अहमद के डर से स्कूल प्रशासन तक चुप रहता था. अब असद की कक्षा 10वीं की स्कूल की मार्कशीट सामने आई है, जो ये बताती है कि डॉन का बेटा भी उसी राह पर था.
अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के पांचों बेटे प्रयागराज के सबसे रेप्यूटेड स्कूल सेंट जोसेफ कॉलेज से पढ़े हैं. सूत्रों के अनुसार, असद के एनकाउंटर के बाद जब पुलिस ने उसके तमाम डॉक्युमेंट्स वेरिफाई किए तो उसकी 10वीं की फर्स्ट टर्म की मार्कशीट भी पुलिस के हाथ लगी है.
हर विषय में था फेल असद की मार्कशीट से ये साफ है कि असद अहमद पढ़ाई लिखाई में बेहद कमजोर था. उसके कक्षा 10वीं के फर्स्ट टर्म में 700 में से सिर्फ 175 मार्क्स आए थे. वह हर सब्जेक्ट में फेल था. उसे अंग्रेजी में 100 में से 28, हिंदी में 21.5, गणित में 19, सोशल स्टडीज़ में 19.8 और साइंस में कुल 19 नंबर मिले थे. असद कुल 25 प्रतिशत मार्क्स के साथ फेल था.
वह कभी भी समय से स्कूल नहीं आता था. उसे पंचुएलिटी में D, साफ-सफाई में B और कम्यूनिकेशन में C ग्रेड मिला था. उसके सभी विषयों में मिले मार्क्स क्लास में मिले एवरेज मार्क्स से भी कम थे. उसकी मार्कशीट पर लिखा था- Need to Work Hard in All Subjects.
टीचर से मारपीट कर चुका था असद सूत्रों के अनुसार, इसी कॉलेज में एक कंपटीशन के दौरान तो असद अपने टीचर की पिटाई कर चुका है. एक गेम में हारने पर असद ने सबके सामने रेफरी को पीटा था, लेकिन अतीक और शाइस्ता के चलते आज तक कॉलेज प्रशासन ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. असद का नाम सुनते ही टीचर्स, स्टाफ और प्रबंधन कुछ भी बोलने से इंकार कर देते थे. चेहरे पर लिखा डॉन, गैंगस्टर की तस्वीर, लखनऊ वाले फ्लैट में लोगों को पीटते वीडियो और ये मार्कशिट इस बात पर मोहर लगाते है कि असद अपने पिता अतीक अहमद के नक्शे कदम पर था.
एसटीएफ ने किया था एनकाउंटर असद और शूटर गुलाम को 15 अप्रैल की दोपहर UP STF ने एनकाउंटर कर मार गिराया था. झांसी के पारीक्षा डैम के पास एसटीएफ और असद-गुलाम की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की कार्रवाई में दोनों मारे गए. दोनों पर ही 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










