
मातम में बदलीं खुशियां! शादी में गिरी आकाशीय बिजली, 16 लोगों की मौत
AajTak
बांग्लादेश में एक शादी समारोह (Wedding Party) में आकाशीय बिजली (Bangladesh Lightning) ने ऐसा कहर ढाया कि पल भर में खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. इस दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई.
बांग्लादेश में एक शादी समारोह (Wedding Party) में आकाशीय बिजली (Bangladesh Lightning) ने ऐसा कहर ढाया कि पल भर में खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. इस दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं. (सांकेतिक फोटो- एपी) ये हादसा बांग्लादेश के चपैनवाबगंज (Chapainawabganj) जिले के शिबगंज में हुआ. यहां नदी में तैरती नावों पर एक शख्स की शादी की पार्टी चल रही थी. पार्टी में सैकड़ों लोग आए हुए थे. हर तरफ हंसी खुशी का माहौल था और लोग एंजॉय कर रहे थे. (सांकेतिक फोटो- एपी) लेकिन इसी बीच मौसम खराब हो जाता है और बारिश होने लगती है. बारिश से बचने के लिए और शेल्टर लेने के लिए लोग नाव छोड़कर नदी के किनारे की ओर जाने लगते हैं. इसी बीच वे प्राकृतिक आपदा का शिकार हो जाते हैं. (सांकेतिक फोटो- एपी)More Related News













