
महिलाओं के बाद गिग वर्कर्स को तोहफा देने की तैयारी में दिल्ली सरकार, बनाई गई समिति
AajTak
दिल्ली में श्रमिकों के लिए योजनाओं के कार्यान्वयन और केंद्र सरकार द्वारा पारित नियमों के कार्यान्वयन के लिए बीजेपी सरकार द्वारा 6 और समितियां गठित की गईं.
दिल्ली (Delhi) में भारतीय जनता पार्टी की सरकार, महिलाओं के लिए योजना की शुरुआत करने के बाद अब एक और चुनावी वादा पूरा करने की योजना बना रही है. रेखा गुप्ता की सरकार डिलीवरी बॉय जैसे गिग वर्कर्स के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाने जा रही है. गिग वर्कर्स के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाने और उन्हें लागू करने के लिए समिति बनाई जा चुकी है.
इस समिति की अध्यक्षता सुनील के गुप्ता करेंगे. समिति के तहत दो टीमें बनाई गई हैं, एक आईटी/पोर्टल पहलुओं पर काम करेगी और दूसरी टीम तमाम प्लेटफ़ॉर्म्स और गिग वर्कर्स एसोसिएशन्स के साथ समन्वय का काम देखेगी.
दिल्ली चुनावों के दौरान डिलीवरी बॉय/सहयोगियों जैसे गिग वर्कर्स के लिए कल्याणकारी योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा का वादा किया था. दिल्ली में श्रमिकों के लिए योजनाओं के कार्यान्वयन और केंद्र सरकार द्वारा पारित नियमों के कार्यान्वयन के लिए बीजेपी सरकार द्वारा 6 और समितियां गठित की गईं.
दिल्ली की महिलाओं को मिला तोहफा
दिल्ली में आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार महिलाओं को 2500 रुपये मंथली की मदद देने जा रही है. बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने शनिवार को महिला समृद्धि योजना (Mahila Samriddhi Scheme) को शुरू करने का ऐलान किया. इस योजना के तहत यह अमाउंट दिल्ली की महिलाओं के अकाउंट में भेजा जाएगा. इस योजना के तहत दिल्ली के 15 से 20 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए, मगर क्या होंगी बड़ी शर्तें? देखें दंगल

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










