
ममता बनर्जी के पास ये हैं 5 ट्रंप कार्ड, जिनके चलते उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
AajTak
कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर ममता बनर्जी बुरी तरह घिर गई हैं, लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है. ममता बनर्जी को 31 साल पहले राइटर्स बिल्डिंग से बाहर खदेड़ दिया गया था, और 18 साल बाद वो मुख्यमंत्री बन कर लौटी थीं - आखिर ममता बनर्जी के पॉलिटिकल पावर का राज क्या है?
31 साल पहले ममता बनर्जी को राइटर्स बिल्डिंग से बाहर फेंक दिया गया था. तब से लेकर अभी तक पहली बार ममता बनर्जी खुद को मुसीबतों से बुरी तरह घिरा हुआ पा रही होंगी. तब तो ममता बनर्जी ने राजनीतिक विरोधियों को आगे बढ़ कर आपने दांव से ढेर कर दिया था - क्या अब भी ममता बनर्जी में वो करिश्मा बचा हुआ है.
कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर पश्चिम बंगाल में डॉक्टर हड़ताल पर चले गये थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आश्वस्त करने पर काम पर लौट आये. नबन्ना प्रोटेस्ट के दौरान भी खूब बवाल हुआ है, और ममता बनर्जी किसी भी दबाव के आगे झुकने को तैयार नहीं हैं.
अपने राजनीतिक विरोधियों, विशेष रूप से बीजेपी, को ललकारते हुए ममता बनर्जी ने कहा है, 'अगर आप बंगाल जलाएंगे तो असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा... और दिल्ली भी जलेंगे.'
दिल्ली से ममता बनर्जी का आशय निश्चित तौर पर केंद्र सरकार से ही होगा, और बाकी जिन राज्यों का नाम लिया है वहां बीजेपी का ही शासन है. हिमंत बिस्वा सरमा जैसे नेताओं ने जब पलटवार किया, तो ममता बनर्जी को सफाई भी देनी पड़ी है,
ममता बनर्जी का कहना है कि उन्होंने जो कुछ भी बोला है, वो सिर्फ बीजेपी के खिलाफ है. कहती हैं, मैंने उनके खिलाफ इसलिए बोला, क्योंकि केंद्र सरकार के समर्थन से वे हमारे यहां लोकतंत्र को खतरे में डाल रहे हैं... और अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
डॉक्टरों के लिए ममता बनर्जी का कहना है, मैं साफ कर देना चाहती हू कि मैंने छात्रों या उनके आंदोलन के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला है... मैं उनके आंदोलन का पूरा सपोर्ट करती हूं... उनका आंदोलन सच्चा है... मैंने उनको कभी धमकी नहीं दी, जैसा कुछ लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं... ये आरोप पूरी तरह बकवास है.

शिंदे सेना ने हाल ही में दादर क्षेत्र में अपनी हार के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. दादर में शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार कुणाल वाडेकर ने भाजपा के कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची, जिससे उन्हें चुनाव में नुकसान हुआ. इस वीडियो में, उन्होंने संवाददाता से बातचीत के दौरान अपनी बात रखी.

बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान अमेरिका के न्यायिक प्रोसेस और डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों का जिक्र किया. याचिकार्ताओं ने ट्रंप के कई बयानों का जिक्र किया, जिस पर आयोग के वकील ने आपत्ति ज़ाहिर की. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता को लेकर कई अहम सवाल पूछे. अब इस मामले में सुनवाई अगले सप्ताह होनी है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलने के कारण लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.










