
मदद के लिए आगे आए Anupam Kher, अस्पतालों में फ्री में भेज रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, वेंटिलेटर्स जैसी जरुरी चीजें
ABP News
'अनुपम खेए फाउंडेशन' ने अमेरिका के 'ग्लोबल कैंसर फाउंडेशन' और देश में स्थित 'भारत फोर्ज' के साथ मिलकर अस्पतालों और एम्बुलेंस को जरुरी चीजें दे रहे हैं जिनमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, वेंटिलेटर्स शामिल है. ये सब इनकी तरफ से मुफ्त में दिया जा रहा है.
बॉलीवुड के तमाम एक्टरों के बीच अब अनुपम खेर भी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये हैं. वे कोरोना के इलाज के लिए लगनेवाली जरूरी सामग्रियों को कोरोना के मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए देश के अलग-अलग अस्पतालों को मुफ्त व्यवस्था करने में जुट गये हैं. 'अनुपम खेर फाउंडेशन' ने अमेरिका के 'ग्लोबल कैंसर फाउंडेशन' और देश में स्थित 'भारत फोर्ज' के साथ मिलकर अस्पतालों और एम्बुलेंस को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, वेंटिलेटर्स, मरीजों के लिए सांस लेने में मददगार साबित होनेवाले बैगपैक ऑक्सीजन मशीनों, एम्बुलेंस से मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के दौरान फौरी तौर पर इस्तेमाल किये जानेवाले ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर्स आदि तमाम जीवन रक्षक सामग्रियों के मुफ्त वितरण की शुरुआत कर दी है.More Related News
