
'मंत्री होकर कैसी भाषा का इस्तेमाल करते हो...', कर्नल सोफिया कुरैशी पर बोलने वाले MP के मंत्री को SC की फटकार
AajTak
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है.
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है. यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर रोक नहीं लगाई है.
सीजेआई बीआर गवई ने विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा कि आप किस तरह का बयान दे रहे हैं? आप मंत्री हैं. मंत्री होकर किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं? क्या यह मंत्री को शोभा देता है?
कोर्ट ने कहा कि संवैधानकि पद पर बैठे शख्स से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जाती. जब देश इस तरह की स्थिति से गुजर रहा हो तब जिम्मेदारी भरे पद पर बैठे शख्स से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती.
सीजेआई ने कहा कि आप जानते हैं ना कि आप कौन हैं? इस पर विजय शाह ने वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ने माफी मांग ली है. मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है. मीडिया ने इसे ओवर हाइप कर दिया. वकील ने कहा कि हाईकोर्ट ने ऑर्डर पास करने से पहले हमें नहीं सुना.
सीजेआई ने कहा कि आप हाईकोर्ट के समक्ष क्यों नहीं गए? हम कल इस मामले पर सुनवाई करेंगे. 24 घंटे में कुछ नहीं होगा. यह कहते हुए कोर्ट ने विजय शाह के खिलाफ एफआईआर पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें: 'आप एक मंत्री हैं, "'आप एक मंत्री हैं, ऐसे संवेदनशील वक्त...', MP के मंत्री को फटकार, SC की सुनवाई की 5 अहम बातें

आज सबसे पहले आपको ईरान और अमेरिका में चरम पर पहुंच चुकी तनातनी के बारे में बताएंगे. ऐसा लग रहा है कि ईरान, ट्रंप को वो मौका देने वाला है जिसका इंतजार अमेरिका काफी समय से कर रहा है. इस समय दुनिया के तमाम देश अपने नागरिकों को ईरान छोड़ने की सलाह दे रहे हैं, जिससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में ईरान में कुछ बड़ा होने जा रहा है. ईरान की सरकार ने प्रदर्शनकारियों को सरेआम फांसी देने का फैसला किया है. इस फैसले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भड़क चुके हैं.

सबसे पहले खबर कल होने वाले उस चुनाव की। जो कहने को नगर निकाय का चुनाव है. लेकिन मिनी विधानसभा से कम नहीं. महाराष्ट्र में BMC समेत 29 नगर निगमों के चुनाव में कल मतदान होना है. सबकी नजर बीएमसी पर लगी है. जहां पैसे, पावर और प्रतिष्ठा की लड़ाई है. विरासत बचाने की जंग है. मुंबई में पहली बार किता फतह करने का सपना है. खुद को असली राजनीतिक वारिस दिखाने का मौका है.

दिल्ली की कुंवर सिंह कॉलोनी में पानी की समस्या पर आजतक की खबर ने एक नया मोड़ ला दिया है. एक हफ्ते पहले जब कॉलोनी के लोगों को न तो साफ पानी मिल रहा था और जो पानी आ रहा था वह दूषित था, तब आजतक ने उनकी आवाज को मीडिया के माध्यम से उठाया. खबर दिखाए जाने के तुरंत बाद जल बोर्ड ने तुरन्त कार्यवाही की और नए पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया. सिर्फ एक हफ्ते में कॉलोनी के घरों में साफ और सुरक्षित पानी पहुंचने लगा.

देश में लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव समय समय पर होते रहते हैं. सरकारें आती है और जाती हैं. पर देश के करीब हर शहर में कुछ ऐसी समस्याएं हैं जो शाश्वत हैं. जो कोई भी सरकार आए या जाए यथावत बनी रहती हैं. क्या इस बार बीएमसी से ये उम्मीद की जानी चाहिए कि मुंबई की इन समस्याओं से आम लोगों को निजात मिलेगी?

देश आज मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू जैसे महत्वपूर्ण त्योहार मना रहा है. ये त्योहार न केवल हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं बल्कि इनका समाज और राजनीति पर भी गहरा प्रभाव है. इस वीडियो में हम बात करते हैं कि क्या 2026 की चुनावी क्रांति मकर संक्रांति से शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोंगल मनाने केंद्रीय मंत्री एल मुुरुगन के घर पहुंचे और तमिलनाडु के इस त्योहार को ग्लोबल फेस्टिवल बताया. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पतंगबाजी की तस्वीरें भी चर्चा में हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार पर लोगों की आवाज दबाने के आरोपों के जवाब में बीजेपी ने पलटवार किया है.








