
'मंत्री मेरे पिता के पैर छूते हैं, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता', शादीशुदा महिला के सुसाइड नोट में BJP नेता के बेटे की धमकी का जिक्र
AajTak
मरने से पहले शादीशुदा महिला ने नोट में लिखा कि लोकेंद्र शेखावत कहता है कि मेरे पिता नेता हैं, मंत्री भी उनके पैर छूते हैं, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती. मैं तुम्हारी पूरी ससुराल को खत्म करवा दूंगा.
MP News: ग्वालियर शहर में एक महिला ने बीजेपी के पूर्व पार्षद के बेटे पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली. अपनी जान देने से पहले महिला ने पीड़ा बयां करते हुए एक सुसाइड नोट लिखा. इसके मुताबिक आरोपी के पिता के पैर मंत्री छूते हैं, इसलिए उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
यह घटना ग्वालियर के हजीरा थाना इलाके के बिरला नगर की है. बिरला नगर में रहने वाली वर्षा जादौन ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की. अपनी जान देने से पहले वर्षा ने अपने 4 साल के बेटे को घर से बाहर भेज दिया था.
मृत्यु से पहले लिखे सुसाइड नोट में वर्षा ने बताया कि वह फांसी लगा रही है और उसकी मौत का जिम्मेदार लोकेंद्र शेखावत है.
सुसाइड नोट में वर्षा ने लिखा, "लोकेंद्र मेरी और मेरे बेटे की हत्या की धमकी देता है. शादी के एक साल तक वह मेरे साथ रहा, लेकिन अब शादी करने और मेरे साथ रहने से इनकार करता है. वह मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा है."
महिला ने आगे लिखा, "लोकेंद्र कहता है कि मेरे पिता नेता हैं, मंत्री भी उनके पैर छूते हैं, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती. मैं तुम्हारी पूरी ससुराल को खत्म करवा दूंगा."
पुलिस ने इस सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

देश के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा के मुताबिक, छात्र संघ से जुड़े वामपंथी समर्थक छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाए हैं. इस नारेबाजी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस से FIR दर्ज करने को कहा है. प्रशासन ने ऐसे विरोध प्रदर्शन को न केवल विश्वविद्यालय बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बताया है.

यूपी में भले ही चुनाव अगले साल हों लेकिन एसआईआर पर सियासी घमासान जारी है. वोटरो के नाम कटने को लेकर योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं. दोनों ओर से दावा किया जा रहा है कि दूसरे पक्ष के वोट कट गए हैं. इस बीच आज चुनाव आयोग की ओर से यूपी में SIR की ड्राफ्ट लिस्ट जारी हो गई है. जिसके बाद यूपी में वोटरों की तस्वीर करीब करीब फाइनल हो गई है.

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में विवादित नारेबाजी को लेकर प्रशासन ने दिल्ली पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने को कहा है. जेएनयू के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने इसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवमानना और विश्वविद्यालय के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन बताया है. कई छात्रों के नाम पुलिस को सौंपे गए हैं.










