
भारत-विरोधी सियासत या क्रिकेट? तमीम इकबाल को ‘इंडियन एजेंट’ बताकर BCB ने किया तमाशा
AajTak
बांग्लादेश क्रिकेट में इन दिनों मैदान से ज्यादा बयानबाजी और राजनीतिक ताप सुर्खियों में है. IPL से मुस्ताफिजुर रहमान की विदाई के बाद भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को लेकर सुरक्षा बहाने उठे, ICC को लगातार पत्र भेजे गए और यात्राओं पर रोक की चर्चा तेज हुई. इसी बीच पूर्व कप्तान तमीम इकबाल के संयमित बयान पर BCB अधिकारी ने उन्हें 'इंडियन एजेंट' कहकर विवाद को नया रूप दे दिया.
बांग्लादेश क्रिकेट में इन दिनों बल्ले-बॉल से ज्यादा बयानबाजी और विवाद सुर्खियां बटोर रहे हैं. IPL में मुस्ताफिजुर रहमान के हटाए जाने से शुरू हुआ मामला अब T20 वर्ल्ड कप में भारत यात्रा के बहिष्कार, ICC को चिट्ठियों, और तमीम इकबाल को ‘इंडियन एजेंट’ बताए जाने तक पहुंच गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ( BCB) के अंदरूनी मतभेद खुलकर सामने हैं और क्रिकेट बिरादरी दो हिस्सों में बंट गई है.
BCB की वित्त समिति के चेयरमैन एम. नजमुल इस्लाम ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को सोशल मीडिया पर 'प्रूवन इंडियन एजेंट' बताया. पोस्ट बाद में हटाया गया, पर स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे. टिप्पणी को बांग्लादेश क्रिकेट समुदाय में अभूतपूर्व असम्मान माना गया.
तमीम बोले– भविष्य सोचकर फैसले हों
तमीम ने कहा था कि IPL मुद्दे पर भावनाओं में बहने की बजाय देश के क्रिकेट के भविष्य, ICC की राजस्व संरचना और दीर्घकालिक हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने चाहिए. तमीम का यही बयान बोर्ड के एक धड़े को नागवार गुजरा और जवाब में उन्हें ‘एजेंट’ बताया गया. घटना के बाद क्रिकेट समुदाय में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई.
क्रिकेट बिरादरी ने बयान को बताया अपमानजनक
तमीम के भाई और पूर्व खिलाड़ी नफीस इकबाल ने इस टिप्पणी को बांग्लादेश क्रिकेट के लिए शर्मनाक बताया. मोमिनुल हक ने कहा, 'एक पूर्व राष्ट्रीय कप्तान के खिलाफ ऐसी भाषा अस्वीकार्य है और क्रिकेट समाज का अनादर है.' तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने भी माना कि यह बयान क्रिकेट हितों के विपरीत है और जिम्मेदारी की कमी दर्शाता है.

श्रीलंका क्रिकेट ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिए पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. राठौर 18 जनवरी से 10 मार्च तक टीम के साथ काम करेंगे. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीलंका इस बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहता है.

चौथी महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत नवी मुंबई में हो रही है, जहां टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह लीग भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का अहम हिस्सा है. सभी फ्रेंचाइजी मजबूत स्क्वॉड के साथ उतर रही हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.











