
भारत में कोरोना संकट के बीच Google ने बढ़ाया मदद का हाथ, CEO सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर किया ऐलान
Zee News
भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच गूगल (Google) ने भारत को मदद देने का ऐलान किया है और सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने ट्वीट कर बताया कि 135 करोड़ रुपये की फंडिग देने का फैसला किया है.
वॉशिंगटन: भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और नए मामलों के साथ-साथ हर दिन मौत के रिकॉर्ड आंकड़े सामने आ रहे हैं. इस बीच कई देशों ने भारत की तरफ मदद के हा, बढ़ाया है. इस बीच गूगल (Google) ने भी भारत को मदद देने का ऐलान किया है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. Devastated to see the worsening Covid crisis in India. Google & Googlers are providing Rs 135 Crore in funding to , for medical supplies, orgs supporting high-risk communities, and grants to help spread critical information. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने ट्वीट कर कहा, 'भारत में बिगड़ते कोविड संकट से टूट-सा गया हूं. गूगल और गूगलर्स 135 करोड़ रुपये की फंडिग Give India और यूनिसेफ को मेडिकल सप्लाई के लिए, हाई रिस्क वाली कम्युनिटी का सपोर्ट करने वाले संगठनों और महत्वपूर्ण इंफोर्मेशन देने में मदद करने वालों को ग्रांट के तौर पर दे रहे हैं.'
SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.


