
भारत के ड्रोन अटैक क्यों नहीं रोक पाए? PAK के रक्षा मंत्री ने संसद में दिया ऐसा जवाब कि हंसते हंसते लोट-पोट हो जाएंगे
AajTak
पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए 8 और 9 मई की रात भारत की पश्चिमी सीमा पर एक साथ कई हमलों की कोशिश की थी. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और अन्य हथियारों के जरिए भारतीय सीमाओं को निशाना बनाया गया था.
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने बीती रात भारत के कई इलाकों में हमला करने की कोशिश की. लेकिन एक बार फिर भारत ने पड़ोसी मुल्क को एक बार फिर धूल चटा दी. अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इसे लेकर बड़ी हास्यास्पद प्रतिक्रिया दी है.
ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी संसद में कहा कि कल का जो ड्रोन हमला हुआ है, वह दरअसल हमारी लोकेशन डिटेक्ट करने के लिए किया गया था. यह बहुत टेक्निकल चीज है इसलिए मैं इसे उस तरह से एक्सप्लेन नहीं कर सकता. लेकिन हमारी लोकेशन लीक ना हो, उसे डिटेक्ट ना कर लिया जाए इसलिए हमने उन्हें इंटरसेप्ट नहीं किया.
उन्होंने कहा कि लेकिन जब ये ड्रोन जब एक सेफ लिमिट में आ गए तो हमने उन्हें मार गिराया. पाकिस्तानी एक्सपर्ट डॉ. कमर चीमा ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सब पूछ रहे हैं कि ये ड्रोन रावलपिंडी तक कैसे पहुंचे? इन्हें हमने इंटरसेप्ट क्यों नहीं किया? इन्हें हमने इंटरसेप्ट किया था. लेकिन इंगेजमेंट के फौरन बाद हमारे वेपन सिस्टम का वॉर्निंग सिस्टम ऑन हो गया था. इसका मतलब है कि वो डिटेक्ट हो गया था, जिसे हमें फिर शिफ्ट करना पड़ा. ये जो ड्रोन आ रहे हैं. ये EMS माउंटेड हैं. इनका उद्देश्य है कि ये हमारे ग्राउंड बेस डिफेंस का पता लगाएं और फिर ये हमारी लोकेशन को अपने कमांड सेंटर में ट्रांसमिट कर देते हैं, जिसकी वजह से हमारी लोकेशन का पता चल गया.
How Indian Drones Reached Rawalpindi ? pic.twitter.com/mEIlZCu3Oi
बता दें कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए 8 और 9 मई की रात भारत की पश्चिमी सीमा पर एक साथ कई हमलों की कोशिश की थी. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और अन्य हथियारों के जरिए भारतीय सीमाओं को निशाना बनाया गया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था.
सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सभी ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया और सीजफायर उल्लंघनों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया. सेना ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे और किसी भी नापाक मंसूबे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.

अब लगभग चार घंटे बाकी हैं जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पहुंचेंगे. उनका विमान शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा. करीब चार साल बाद पुतिन भारत आ रहे हैं, जो 2021 में भारत आने के बाद पहली बार है. इस बीच पुतिन के भारत दौरे से पहले MEA ने दोनों देशों के संबंध का वीडियो जारी किया है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के गुरुवार को भारत दौरे को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. इस बीच आजतक ने रूस में ही राष्ट्रपति पुतिन का एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू लिया. इस दौरान उनसे अगस्त-सितंबर में चीन के तियानजिन में हुए 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दौरान उस वायरल तस्वीर के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार में जाते हुए नजर आए थे. क्या था वो पूरा वाकया, जानने के लिए देखें वीडियो.

बांग्लादेश की आर्मी से रिटायर होने के बाद ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी का मुख्य काम भारत विरोध बन गया है. इस जनरल का मानना है कि भारत बांग्लादेश में अस्थिरता को बढ़ावा देता है. पाकिस्तान की 'ब्लीड इंडिया विद थाउजैंड कट्स' जैसी दूषित नीति से प्रभावित ये जनरल कहता है कि बांग्लादेश में तब तक शांति नहीं आ सकती, जबतक भारत के टुकड़े-टुकड़े न हो जाए.

पुतिन ने यूरोप पर अपनी नजर रखी है क्योंकि उन्हें डर है कि यूरोप शांति वार्ता को बिगाड़ सकता है. यूरोप लगातार रूस के खिलाफ युद्ध में उतरने के संकेत दे रहा है, जिस पर पुतिन ने कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर यूरोप युद्ध में शामिल हुआ तो उसे रूस से ऐसी हार का सामना करना पड़ेगा जिससे यूरोप में शांति की बात करने वाला कोई बच नहीं पाएगा.








