
भारत की हार पर ट्रोल हो रहे मोहम्मद शमी, सपोर्ट में आए Aftab Shivdasani ने कही ये बात
AajTak
कोई मेंटर एम एस धोनी को ट्रोल करता नजर आया तो किसी ने विराट कोहली को ट्रोल किया. यूं तो भारत की तरफ से कोई भी खिलाड़ी विकेट निकाल पाने में असफल रहा मगर मैच के बाद ज्यादातर लोग मोहम्मद शामी को ट्रोल करते नजर आए. अब कई सारे दिग्गज शमी के सपोर्ट में आ गए हैं. एक्टर आफताब शिवदसानी ने भी शमी का सपोर्ट किया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्डकप मैच में भारत को मिली करारी शिकस्त से इंडियन फैंस काफी दुखी नजर आए. कुछ लोगों ने जहां एक तरफ टीम इंडिया को सपोर्ट किया और आगे के मैचों के लिए टीम का हौसला बढ़ाया तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने भारत की हार के बाद टीम को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कोई मेंटर एम एस धोनी को ट्रोल करता नजर आया तो किसी ने विराट कोहली को ट्रोल किया. यूं तो भारत की तरफ से कोई भी खिलाड़ी विकेट निकाल पाने में असफल रहा मगर मैच के बाद ज्यादातर लोग मोहम्मद शामी को ट्रोल करते नजर आए. अब कई सारे दिग्गज शमी के सपोर्ट में आ गए हैं. एक्टर आफताब शिवदसानी ने भी शमी का सपोर्ट किया है. I second that. Shami has always given 100% for India 🇮🇳 and dosent deserve this. #IStandWithShami 👏🏼🙏🏼 https://t.co/TbIhP1Ba5e













