
'भाग सकते हो, लेकिन बच नहीं सकते'... जम्मू-कश्मीर पुलिस के ट्वीट से जुड़ा दिल्ली ब्लास्ट का कनेक्शन, जानें पूरी कहानी
AajTak
जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो ट्वीट और दिल्ली धमाके का गहरा रिश्ता है. डॉक्टर उमर, डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर अदील ने जैश-ए-मोहम्मद और अंसार ग़ज़वातुल हिंद के टेरर मॉड्यूल को तैयार किया. फिर एक ट्वीट ने डॉक्टर उमर की ज़िंदगी खत्म कर दी. जानिए कैसे हुआ ये सब?
Jammu Kashmir Police Tweet & Delhi Blast: दिल्ली धमाके की कहानी जितनी चौंकाने वाली है, उसके पीछे उतनी ही खौफनाक साजिश भी है. आतंक की इस पटकथा के किरदार कोई आम अपराधी नहीं, बल्कि जाने-माने डॉक्टर थे. वही डॉक्टर जिन्हें ज़िंदगियां बचाने के लिए जाना जाता है, लेकिन इन चंद डॉक्टरों ने मौत का खेल चुना. केंद्रीय एजेंसियां और कई राज्यों की पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हैं. इसी दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस के दो ट्वीट्स चर्चाओं में हैं, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मॉड्यूल का खुलासा किया गया था, और दूसरे में एक मैसेज था- “You can run, but you can’t hide.” इस ट्वीट के कुछ ही मिनटों बाद दिल्ली के लाल किले के सामने धमाका हो गया और यहीं से खुली उस “टेरर मॉड्यूल ऑफ डॉक्टर्स” की परतें, जिनके तार पुलवामा, श्रीनगर, फरीदाबाद और सहारनपुर तक फैले थे.
10 नवंबर 2025 उस दिन यानी सोमवार की दोपहर 1 बज कर 40 मिनट पर जम्मू एंड कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट के जरिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी. उस प्रेस रिलीज में कहा गया था कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक इंटरस्टेट और ट्रांस नेशनल टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. जिसका ताल्लुक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और अंसार ग़ज़वातुल हिंद से है.
उस प्रेस रिलीज में भारी मात्रा में हथियार और बारूद की बरामदगी के साथ-साथ सात लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी भी दी गई थी. गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम थे- आरिफ निसार डार, यासिरउल अशरफ, मकसूद अहमद डार, मौलवी इरफान अहमद, जमीर अहमद एहंगर, डॉ मुजम्मिल अहमद गनाई और डॉ. अदील. इसी प्रेस रिलीज में आगे कहा गया था कि इस मामले में कुछ और लोगों की शिनाख्त की जा चुकी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस ट्वीट के ठीक साढ़े 4 घंटे बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक और ट्वीट किया. ये ट्वीट दस नवंबर यानी सोमवार की शाम ठीक 6 बज कर 10 मिनट पर किया गया था. इस बार वो ट्वीट सिर्फ एक लाइन का था. जिसमें लिखा था- यू कैन रन. बट यू कान्ट हाइड. यानी तुम भाग तो सकते हो, पर छुप नहीं सकते.
अब सवाल ये है कि जम्मू कश्मीर पुलिस के इन दो ट्वीट का दस नवंबर यानी सोमवार शाम को लाल किले के सामने हुए कार ब्लास्ट से क्या संबंध है?
दिल्ली ब्लास्ट और पुलिस के ट्वीट की कहानी तो चलिए अब कहानी आपको सिलसिलेवार पूरी कहानी बताते हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस ने जब दोपहर 1 बज कर 40 मिनट पर प्रेस रिलीज की शक्ल में पहला ट्वीट किया, उस वक्त आई20 कार चला रहा डॉक्टर उमर नबी बारूद से भरी कार को दिल्ली की सड़कों पर इधर-उधर घुमा रहा था.

उत्तर गोवा के अर्पोरा गांव में एक नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से भयानक आग लग गई, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई. घटना पर पीएमओ ने मुआवजे का ऐलान किया है. यह हादसा राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर बिर्च बाय रोमियो लेन में आधी रात के बाद हुआ. हादसे के बारे में चश्मदीदों ने क्या बताया, देखें वीडियो.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.










