
ब्रेन ट्यूमर ऑपरेशन के दौरान युवक की निकाली गई हड्डी गायब, थाने पहुंचे परिजन
AajTak
मामला उज्जैन के ज्योतिनगर का है. सुरेश परमार के 33 वर्षीय बेटे के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन इंदौर के सीएचएल हॉस्पिटल अस्पताल में 20 जून को हुआ था. परिजनों ने बताया कि उन्होंने इसके लिए दूसरे शहर से डॉक्टर को बुलवाया था.
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शख्स ने निजी अस्पताल पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. युवक के मुताबिक ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने उसके सिर की हड्डी निकाल कर रख ली. मामला उज्जैन के ज्योतिनगर का है. सुरेश परमार के 33 साल के बेटे के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन इंदौर के सीएचएल अस्पताल में 20 जून को हुआ था. परिजनों ने बताया कि उन्होंने इसके लिए दूसरे शहर से डॉक्टर को बुलवाया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty) युवक के मुताबिक न्यूरो सर्जन ने उसके आधे सिर की हड्डी निकाली और अस्पताल में ही रखवा दिया. कहा गया था कि चार माह बाद ब्रेन के रिकवर होने और ट्यूमर ठीक होने के बाद उस हड्डी को दोबारा लगा दिया जाएगा. परिजनों के मुताबिक ऑपरेशन के बाद रिकवरी होने पर जब वो हड्डी लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल की तरफ से उसे दूसरी हड्डी लाने को कह दिया गया.More Related News













