
बिना सोचे ऑनलाइन शॉपिंग करती रही ये महिला... इतने पार्सल आ गए कि रखने के लिए लेना पड़ा एक और फ्लैट!
AajTak
एक महिला ने 280,000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 2.5 करोड़ रुपये ऑनलाइन शॉपिंग पर खर्च कर दिए. इसके बाद जब उसके पास पार्सल आने लगे तो उसे रखने के लिए अलग से एक फ्लैट किराये पर लेना पड़ा.
चीन में एक बुजुर्ग महिला ने इतनी ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग कर ली कि उसे पैकेट रखने के लिए बड़ा सा फ्लैट किराए पर लेना पड़ा. बुजुर्ग महिला ने इतनी सारी चीजें ऑनलाइन खरीद ली कि उसके घर में छत तक सामान के पैकेट भर गए. उनके घर में सोने के लिए भी जगह नहीं बची थी.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शंघाई की रहने वाली 66 साल की महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग पर 280,000 अमेरिकी डॉलर करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. इसके बाद जब उनके घर पर पार्सल आने लगे. उनका पूरा घर डिब्बों से भर गया. इसके बाद भी पार्सल आने का सिलसिला नहीं रुका.
पार्सल के डिब्बों को रखने के लिए किराए पर लेना पड़ा फ्लैट तब महिला को किराए पर अलग से एक फ्लैट लेना पड़ा. इसमें सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग से मंगाए गए पार्सल रखे गए हैं. वांग नाम की इस महिला के व्यवहार ने चीनी सोशल मीडिया पर वरिष्ठ नागरिकों के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी बहस छेड़ दी है.
अकेली रहती है महिला वांग शंघाई के जियाडिंग जिले में एक फ्लैट में अकेले रहती हैं. समाचार आउटलेट कान कान न्यूज के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में, उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सामान खरीदने में दो मिलियन युआन से अधिक खर्च किए हैं.वांग अपने घर में ज्यादातर बंद सामान जमा करके रखती हैं. इससे घर में अव्यवस्थित माहौल बना रहता है.
पार्सल के दुर्गंध से परेशान हैं पड़ोसी उसके पड़ोसियों ने बुरी गंध की शिकायत की है और अक्सर वांग के फ्लैट के आसपास मक्खियों और तिलचट्टों को देखा है. वांग का कहना है कि उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग की लत है और इस तरह से पैसा खर्च करना उन्हें उत्साहित करता है.
लोग उधार न मांग ले, इसलिए करती है ऑनलाइन शॉपिंग वह यह भी कहती हैं कि उसे अपना पैसा बर्बाद करना पड़ता है ताकि उसके रिश्तेदार और दोस्त उससे पैसे उधार लेने न आएं. वांग ने कहा कि सालों पहले, मैंने शहर के निचले इलाके में अपना फ्लैट बेचकर उपनगरीय जियाडिंग जिले में यह घर खरीदा था.

क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर उम्र का असर दिखने लगा है और क्या इसका उनकी सेहत पर प्रभाव पड़ रहा है? सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. ट्रंप के हाथों की कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, जिनमें उनके हाथों पर हल्के नीले और काले निशान नजर आ रहे हैं. इन्हीं तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

दुबई को दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में माना जाता है. सोशल मीडिया पर कई इंफ्लुएंसर इसकी सुरक्षा परखने के लिए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. कभी कोई सड़क पर अपना सामान छोड़ देता है, तो कभी सार्वजनिक जगह पर बैग रखकर चला जाता है, जो काफी देर तक वहीं पड़ा रहता है. इसी कड़ी में अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक बार फिर दिखाता है कि दुबई कितना सेफ शहर है.











