
बिग बॉस में एंट्री, मोहनलाल का सपोर्ट... चर्चित लेस्बियन कपल अदीला–नूरा ने ऐसे बदली समाज की सोच
AajTak
बिग बॉस मलयालम से चर्चा में आए केरल के लेस्बियन कपल अदीला–नूरा ने समाज की सोच बदल दी है. साइबर बुलिंग से लेकर हाई कोर्ट के फैसले तक, जानें उन दोनों युवतियों की प्रेरक कहानी.
Kerala Lesbian Couple Adhila & Noora: केरल की दो लेस्बियन अदीला नसरीन और नूरा फातिमा इन दिनों चर्चोओं में हैं. वे दोनों सोशल मीडिया पर बदलाव की नई लहर का चेहरा बन चुकी हैं. कभी इन्हें सोशल मीडिया पर साइबर बुलिंग का सामना करना पड़ा था. लेकिन तीन साल बाद इन दोनों का नाम सर्च करने पर फैन पेज, फैन आर्मी और अनगिनत सपोर्ट पोस्ट देखने को मिल रहे हैं. इसकी वजह है उनका चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस मलयालम में शानदार सफर.
बिग बॉस 7 में कपल बनकर एंट्री अदीला और नूरा ने हाल ही में खत्म हुए बिग बॉस मलयालम सीजन 7 में हिस्सा लिया. शुरुआत में दोनों ने कपल कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की, बाद में शो के नियमों के अनुसार इंडिविजुअल कंटेस्टेंट बनकर खेला. नूरा फिनाले से ठीक पहले बाहर हुईं, जबकि अदीला फिनाले वीक की मिड-वीक एविक्शन में बाहर हुईं. यह शो पूरी तरह दर्शकों के वोटों से परिणाम तय करता है, और दोनों को डिजर्विंग सपोर्ट मिला.
एअरपोर्ट पर शानदार स्वागत अगर कोई यह सोचता है कि सपोर्ट सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित था, तो कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नज़ारा सबूत है. शो से बाहर आने के बाद दोनों जब कोची लौटीं, तो वहां हजारों फैन्स, फूलों की बारिश और लगातार चीयर्स ने उन्हें चौंका दिया. नूरा खुशी से उछलती दिखीं, जबकि अदीला उसी पल को अपने कैमरे में कैद करते हुए बेहद भावुक नजर आईं.
सोच बदलने की शुरुआत सोशल मीडिया पर चर्चाओं में सबसे बड़ी बात यह थी कि केरल जैसे राज्य में, जहां LGBTQ मुद्दों को अक्सर टैबू माना जाता था, अचानक समाज की सोच बदलती दिखी. जब शो में दो कंटेस्टेंट ने होमोफोबिक टिप्पणी करते हुए कहा कि वे ऐसे लोग हैं जिन्हें किसी के घर में स्वीकार नहीं किया जा सकता. तो पूरा मलयाली ऑडियंस उनके खिलाफ खड़ा हो गया और अदीला–नूरा को ओपन सपोर्ट मिला.
मोहनलाल का स्टैंड बना गेम-चेंजर शो के होस्ट और मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने उन कंटेस्टेंट्स की ऑन-एयर क्लास लेते हुए अदीला–नूरा को अपने घर आमंत्रित किया. यह केरल समाज में LGBTQIA+ स्वीकृति की दिशा में एक बड़ा सांस्कृतिक संकेत माना गया. लोगों ने नोट किया कि शो में एक लेस्बियन कपल को सामान्य रूप से जीते हुए, बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ रहकर, समाज में स्वाभाविक स्वीकृति का रास्ता दिखा दिया.
बिग बॉस में सुनाई गई लव स्टोरी अदीला ने शो में अपनी लव स्टोरी सुनाई, जो शो की सबसे अधिक देखी गई क्लिप्स में से एक है. इसने लोगों को यह समझने का मौका दिया कि प्यार का रिश्ता किसी भी जेंडर या ओरिएंटेशन पर निर्भर नहीं करता.

उत्तर गोवा के अर्पोरा गांव में एक नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से भयानक आग लग गई, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई. घटना पर पीएमओ ने मुआवजे का ऐलान किया है. यह हादसा राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर बिर्च बाय रोमियो लेन में आधी रात के बाद हुआ. हादसे के बारे में चश्मदीदों ने क्या बताया, देखें वीडियो.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.










