
बिग बॉस में एंट्री, मोहनलाल का सपोर्ट... चर्चित लेस्बियन कपल अदीला–नूरा ने ऐसे बदली समाज की सोच
AajTak
बिग बॉस मलयालम से चर्चा में आए केरल के लेस्बियन कपल अदीला–नूरा ने समाज की सोच बदल दी है. साइबर बुलिंग से लेकर हाई कोर्ट के फैसले तक, जानें उन दोनों युवतियों की प्रेरक कहानी.
Kerala Lesbian Couple Adhila & Noora: केरल की दो लेस्बियन अदीला नसरीन और नूरा फातिमा इन दिनों चर्चोओं में हैं. वे दोनों सोशल मीडिया पर बदलाव की नई लहर का चेहरा बन चुकी हैं. कभी इन्हें सोशल मीडिया पर साइबर बुलिंग का सामना करना पड़ा था. लेकिन तीन साल बाद इन दोनों का नाम सर्च करने पर फैन पेज, फैन आर्मी और अनगिनत सपोर्ट पोस्ट देखने को मिल रहे हैं. इसकी वजह है उनका चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस मलयालम में शानदार सफर.
बिग बॉस 7 में कपल बनकर एंट्री अदीला और नूरा ने हाल ही में खत्म हुए बिग बॉस मलयालम सीजन 7 में हिस्सा लिया. शुरुआत में दोनों ने कपल कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की, बाद में शो के नियमों के अनुसार इंडिविजुअल कंटेस्टेंट बनकर खेला. नूरा फिनाले से ठीक पहले बाहर हुईं, जबकि अदीला फिनाले वीक की मिड-वीक एविक्शन में बाहर हुईं. यह शो पूरी तरह दर्शकों के वोटों से परिणाम तय करता है, और दोनों को डिजर्विंग सपोर्ट मिला.
एअरपोर्ट पर शानदार स्वागत अगर कोई यह सोचता है कि सपोर्ट सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित था, तो कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नज़ारा सबूत है. शो से बाहर आने के बाद दोनों जब कोची लौटीं, तो वहां हजारों फैन्स, फूलों की बारिश और लगातार चीयर्स ने उन्हें चौंका दिया. नूरा खुशी से उछलती दिखीं, जबकि अदीला उसी पल को अपने कैमरे में कैद करते हुए बेहद भावुक नजर आईं.
सोच बदलने की शुरुआत सोशल मीडिया पर चर्चाओं में सबसे बड़ी बात यह थी कि केरल जैसे राज्य में, जहां LGBTQ मुद्दों को अक्सर टैबू माना जाता था, अचानक समाज की सोच बदलती दिखी. जब शो में दो कंटेस्टेंट ने होमोफोबिक टिप्पणी करते हुए कहा कि वे ऐसे लोग हैं जिन्हें किसी के घर में स्वीकार नहीं किया जा सकता. तो पूरा मलयाली ऑडियंस उनके खिलाफ खड़ा हो गया और अदीला–नूरा को ओपन सपोर्ट मिला.
मोहनलाल का स्टैंड बना गेम-चेंजर शो के होस्ट और मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने उन कंटेस्टेंट्स की ऑन-एयर क्लास लेते हुए अदीला–नूरा को अपने घर आमंत्रित किया. यह केरल समाज में LGBTQIA+ स्वीकृति की दिशा में एक बड़ा सांस्कृतिक संकेत माना गया. लोगों ने नोट किया कि शो में एक लेस्बियन कपल को सामान्य रूप से जीते हुए, बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ रहकर, समाज में स्वाभाविक स्वीकृति का रास्ता दिखा दिया.
बिग बॉस में सुनाई गई लव स्टोरी अदीला ने शो में अपनी लव स्टोरी सुनाई, जो शो की सबसे अधिक देखी गई क्लिप्स में से एक है. इसने लोगों को यह समझने का मौका दिया कि प्यार का रिश्ता किसी भी जेंडर या ओरिएंटेशन पर निर्भर नहीं करता.

जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पैतृक गांव में समाधि दी जाएगी. जुकाम के इलाज में लगाए गए इंजेक्शन के महज 30 सेकंड बाद तबीयत बिगड़ने से मौत का दावा किया जा रहा है. घटना से संत समाज में गहरी नाराजगी है. संतों ने निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया पर अनर्गल लिखने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने सार्वजनिक शिकायतों के निपटारे में लापरवाही के आरोपों पर राजेंद्र नगर, कन्हैया नगर और अशोक विहार के जोनल रेवेन्यू अधिकारियों और कन्हैया नगर के एक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया. अचानक निरीक्षण में प्रशासनिक खामियां मिलने के बाद उन्होंने विभागीय कार्रवाई और प्रभावित जोनों में तत्काल नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं.

देश के शिक्षण संस्थानों में दलित और आदिवासी छात्रों और शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नए नियम लागू किए थे, जिसे लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि मामला अदालत तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों के नजरिए अलग-अलग दिखे.

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.









