
बालिका वधू के नए सीजन की तैयारी, कहां हैं आनंदी से जग्या? इतना बदल गए
AajTak
टीवी का मोस्ट आइकॉनिक शो बालिका वधू का दूसरा सीजन आने के लिए तैयार है. शो का पहला टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. इस बार शो में नई कहानी, नए स्टार नजर आएंगे. हालांकि पिछले सीजन की छाप जरूर देखने को मिलेगी. लीड कैरेक्टर का नाम भी आनंदी है. ऐसे में आइए जानते हैं पिछले सीजन की कास्ट अभी कहां बिजी है.
टीवी का मोस्ट आइकॉनिक शो बालिका वधू का दूसरा सीजन आने के लिए तैयार है. शो का पहला टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. इस बार शो में नई कहानी, नए स्टार नजर आएंगे. हालांकि पिछले सीजन की छाप जरूर देखने को मिलेगी. लीड कैरेक्टर का नाम भी आनंदी है. ऐसे में आइए जानते हैं पिछले सीजन की कास्ट अभी कहां बिजी है. शो में लीड कैरेक्टर आनंदी का है, जिसे अविका गौर (छोटी आनंदी) ने निभाया था. उस वक्त वो 11 साल की थीं. अब अविका बड़ी हो गई हैं. और बेहद पॉपुलर हो गई हैं. शो ससुराल सिमर का से भी उन्हें जबरदस्त फेम मिला. पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा बटोरती हैं.More Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












