
बाबा वेंगा की डराने वाली वो भविष्यवाणियां, सच होतीं तो मच जाती भयंकर तबाही
AajTak
अन्य कई चीजों के साथ बाबा वेंगा ने साल 2023 में एक बड़े न्यूक्लीयर पावर प्लांट में विस्फोट की भी भविष्यवाणी की थी, जिससे एशिया पर जहरीले बादल छा जाने की बात थी. शुक्र है, 2023 में ऐसी कोई घटना नहीं देखी गई, हालांकि अभी साल खत्म होने में वक्त है.
दुनिया में एक से बढ़कर एक भविष्यवक्ता हुए हैं, जिन्हें उनकी भविष्यवाणियों के कारण दुनिया भर में जाना गया और वहीं कुछ लोगों की भविष्यवाणी पर लोगों ने विश्वास नहीं किया. दुनिया के सबसे फेमस भविष्यवक्ताओं की बात की जाए तो सबसे पहले हर किसी की जुबान पर एक ही नाम आता है, वो है 'बाबा वेंगा' (Baba vanga). बालकन के नास्त्रेदमस कहे जाने वाली बाबा वेंगा ने ढेरों भविष्यवाणियां की हैं, जिनमें से काफी सारी सच साबित हुई हैं.
इनमें से कुछ में 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या से लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति के रूप में एक अफ्रीकी अमेरिकी का चुनाव शामिल है. बाबा वेंगा की मौत के बाद उनके शिष्यों ने उनकी भविष्यवाणियों को बताने का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया है, क्योंकि उनका कोई लिखित रिकॉर्ड नहीं है. हालाँकि, 2023 के बारे में उनकी कुछ कल्पित भविष्यवाणियां बिल्कुल सच हुई लेकिन कुछ झूठ साबित हुईं. और उनकी झूठ होना ही ठीक था क्योंकि ये ऐसी भविष्यवाणी थी जो कि अगर सच हो जाती तो भयंकर तबाही मचती.
2023 के लिए गलत साबित हुई भविष्यवाणियां डिजाइनर बेबीज: ऐसा कहा जाता है कि बाबा ने साल 2023 में लैब में डिजाइनर बेबीज बनाए जाने की भविष्यवाणी की थी, जिसमें माता-पिता उनके शारीरिक लक्षणों को चुन सकेंगे. इसके बाद दिसंबर 2022 में, बायोटेक्नोलॉजिस्ट हशम अल-घैली ने 8 मिनट लंबा एक वीडियो जारी किया, जिसमें कथित तौर पर प्रति वर्ष 30,000 प्रयोगशाला में विकसित शिशुओं को इंक्यूबेट करने में सक्षम लैब प्रिजेंट की गई थी. लेकिन एक्टोलाइफ नाम का ये प्रोजेक्ट अभी तक अस्तित्व में नहीं आ सका है.
विनाशकारी परमाणु आपदा: ऐसा कहा जाता है कि बाबा ने 2023 में एक बड़े न्यूक्लीयर पावर प्लांट में विस्फोट की भी भविष्यवाणी की थी, जिससे एशिया पर जहरीले बादल छा जाने की बात थी. शुक्र है, 2023 में ऐसी कोई घटना नहीं देखी गई - लेकिन अभी महीना खत्म होने में समय बाकी है और भविष्यवाणी के सच होने का डर बना हुआ है.
सच हुई 2023 के लिए बाबा की भविष्यवाणी
भयंकर सौर तूफ़ान: कहा जाता है कि बाबा को विश्वास था कि 2023 में एक सौर तूफान पृथ्वी को हिला देगा. इसके बाद 1 दिसंबर को अमेरिकी पूर्वानुमानकर्ताओं ने चेतावनी दी कि एक विशाल सौर तूफान पृथ्वी से टकराएगा, जिससे रेडियो, इंटरनेट और जीपीएस में उतार-चढ़ाव आएगा. ये सच साबित हुआ और दिसंबर में ही वैज्ञानिकों को सूरज पर एक बहुत बड़ा छेद दिखा. यह सूरज की भूमध्यरेखा पर बना है. इसकी खोज 2 दिसंबर 2023 को हुई है. लेकिन यह 24 घंटे में तेजी से फैलते हुए 8 लाख किलोमीटर चौड़ा हो गया. यानी इतनी चौड़ाई में 60 धरती समा जाए. वैसे तो यह अस्थाई छेद है. लेकिन वैज्ञानिक इसके अचानक बनने से हैरान-परेशान हैं.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










