
बर्डमैन के नाम से मशहूर है ये शख्स, पांच हजार चिड़ियों को रोज देते हैं दावत
AajTak
इस बर्डमैन का नाम सेकर है. सेकर पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन और एंटीक कैमरा के विशेषज्ञ रिपेयरमैन हैं. ये रोज हजारों पक्षियों को भोजन कराते हैं जिसमें खासतौर पर तोते होते हैं. अब तो इन पक्षियों को भी सेकर का घर याद हो गया है और वो हर दिन भोजन के समय वहां इकट्ठा होने लगते हैं. पक्षियां सेकर के घर के आसपास तारों और अन्य चीजों पर बैठे होते हैं और अपने अन्नदाता का इंतजार करते हैं. बीत 17 सालों से सेकर ने इन पक्षियों की उम्मीद को भी कभी नहीं तोड़ा है.
आपने दावतें खायी होंगी जहां कुछ भी अच्छा होने पर हजारों मेहमान जुटते हैं और वो साथ खाना-पीना खाकर खुशियां मनाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी पक्षियों की दावत देखी है. चेन्नई में एक शख्स ऐसे हैं जो हर रोज पक्षियों के लिए दावत का इंतजाम करते हैं और उनके मेहमान 1000-2000 नहीं बल्कि पूरे 5000 पक्षियां होती हैं. इनकी दावत में ज्यादातर तोते होते हैं. इसलिए उन्हें अब लोग बर्डमैन के नाम से भी पुकारते हैं क्योंकि वो हर दिन 5000 पक्षियों का पेट भरते हैं. इस बर्डमैन का नाम सेकर है. सेकर पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन और एंटीक कैमरा के विशेषज्ञ रिपेयरमैन हैं. ये रोज हजारों पक्षियों को भोजन कराते हैं जिसमें खासतौर पर तोते होते हैं. अब तो इन पक्षियों को भी सेकर का घर याद हो गया है और वो हर दिन भोजन के समय वहां इकट्ठा होने लगते हैं. पक्षियां सेकर के घर के आसपास तारों और अन्य चीजों पर बैठे होते हैं और अपने अन्नदाता का इंतजार करते हैं. बीत 17 सालों से सेकर ने इन पक्षियों की उम्मीद को भी कभी नहीं तोड़ा है. सेकर और तोते के बीच की यह विशेष प्रेम कहानी दिसंबर 2004 में शुरू हुई, जब चेन्नई में एक घातक सुनामी आई थी. सेकर ने उस दौरान अपने छत सुनामी से बचे तोते को बचा हुआ चावल खाने की कोशिश करते देखा. सेकर ने उन्हें भोजन दिया. जल्द ही तोते रोज उसकी छत पर जाने लगे. उनकी संख्या हजारों को पार कर गई. एक आदमी और पक्षियों के बीच इस खूबसूरत संबंध की ये तस्वीरें गवाही दे रही हैं.
टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










