
बनते-बनते रह गई थी Sonakshi Sinha और SRK की जोड़ी, इस फिल्म में करने वाले थे रोमांस
ABP News
हर एक्ट्रेस का सपना होता है कि वो एक बार बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ स्क्रीन पर रोमांस करे. हालांकि, सोनाक्षी अपने इस सपने को पूरा करने के काफी करीब थी लेकिन फिर भी उन्हें शाहरुख के साथ काम करने का मौका नहीं मिला....
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और कोरियाग्राफर- निर्देशक फराह खान (Farha Khan) की ना सिर्फ अच्छी दोस्त हुआ करती थीं बल्कि सोनाक्षी उन्हें अपनी बड़ी बहन की तरह प्यार भी करती थीं. फिर वो वक्त आया जब फरहा खान एक फिल्म प्रड्यूस कर रही थीं जिसका नाम था 'जोकर'. इस फिल्म को फराह के पति शिरीष कुंदर डायरेक्ट कर रहे थे जिसके लिए फराह ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अपनी दोस्त सोनाक्षी सिन्हा को कास्ट कर लिया. A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)More Related News
