
फिर बैन होने के डर से कंपनी ने PUBG Mobile कंटेंट क्रिएटर्स से की ये रिक्वेस्ट
AajTak
PUBG Mobile को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था. PUBG Mobile के साथ कई चीनी ऐप्स को भी देश में ब्लॉक कर दिया गया था. अब अच्छी बात है कंपनी वापस एक गेम भारत में ला रही है. पहले कंपनी ने कहा था PUBG Mobile India के नाम से ये वापसी करेगी. अब ऑफिशियली कन्फर्म हो चुका है Krafton भारत में Battlegrounds Mobile India ला रहा है.
PUBG Mobile को भारत में पिछले साल बैन कर दिया गया था. PUBG Mobile के साथ कई चीनी ऐप्स को भी देश में ब्लॉक कर दिया गया था. अब अच्छी बात है कंपनी वापस एक गेम भारत में ला रही है. पहले कंपनी ने कहा था PUBG Mobile India के नाम से ये वापसी करेगी. अब ऑफिशियली कन्फर्म हो चुका है Krafton भारत में Battlegrounds Mobile India ला रहा है. कंपनी ने इस गेम को PUBG Mobile के साथ जोड़ने को नहीं कहा है. Krafton ने इसको लेकर एक पोस्टर और टीजर भी जारी कर दिया है. उम्मीद की जा रही है ये गेम भारत में अगले महीने लॉन्च हो सकता है. अब जब सब सेट है तो गेम के डेवलपर्स ने YouTubers ने स्पेशल रिक्वेस्ट की है. एक नई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कंटेंट क्रिएटर्स से रिक्वेस्ट की है नए गेम टाइटल Battlegrounds Mobile India को PUBG Mobile के नाम से नहीं बुलाएं. इसके पीछे कारण साफ है कंपनी नहीं चाहती है ये भारत सरकार से फिर ब्लॉक हो जाएं.More Related News













