
'फालतू है महाकुंभ...', नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर लालू यादव की टिप्पणी, बीजेपी ने किया पलटवार
AajTak
लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसके लिए रेलवे के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया. पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने कहा कि ये घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह रेलवे का कुप्रबंधन है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि 'कुंभ का क्या मतलब है, फालतू है कुंभ'. दरअसल, उनसे महाकुंभ में उमड़ी भीड़ और क्राउड मैनेजमेंट को लेकर सवाल पूछा गया था, इस पर उन्होंने ये टिप्पणी की. बता दें कि इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है.
लालू यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसके लिए रेलवे के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया. पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने कहा कि ये घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह रेलवे का कुप्रबंधन है, जिसके कारण इतने लोगों की जान चली गई. रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
लालू के इस बयान पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है. बिहार भाजपा के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि इससे हिंदू धर्म के प्रति आरजेडी की मानसिकता उजागर हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मनोज शर्मा ने कहा कि लालू यादव अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं. आरजेडी नेताओं ने हमेशा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है. महाकुंभ को निरर्थक बताने वाले लालू प्रसाद के बयान से हिंदू धर्म के प्रति पार्टी की मानसिकता उजागर होती है.
वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि आरजेडी सुप्रीमो इस घटना पर राजनीति कर रहे हैं. साथ ही कहा कि लालू यादव ने हमेशा सनातन धर्म पर हमला किया है.सनातन धर्म और उसके धार्मिक नेताओं के प्रति उनके रवैये को लेकर उनकी मानसिकता स्पष्ट रूप से झलकती है. इन लोगों ने तुष्टीकरण के लिए अपने मूल्यों को भी त्याग दिया है.
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, ये हादसा तब हुआ जब कुछ यात्री फुटओवर ब्रिज से उतरते समय फिसलकर एक-दूसरे पर गिर गए. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.









