
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आज शामिल होंगे पीएम मोदी, इन देशों के राष्ट्रपति भी पहुंचे इंदौर
AajTak
मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन चल रहा है. इस सम्मेलन में सोमवार को पीएम मोदी पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली की अगवानी करेंगे. इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 70 देशों के 3500 प्रवासी भारतीय शिरकत कर रहे हैं.
कोरोना काल के बाद पहली बार प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आगाज रविवार को इंदौर में हुआ. इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया. ये सम्मेलन 10 जनवरी तक चलेगा और सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इंदौर पहुंचकर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार, 10 जनवरी को इस सम्मेलन का समापन करेंगी. राष्ट्रपति समापन सत्र में प्रवासी भारतीयों को सम्मानित भी करेंगीं. इस सम्मेलन में 70 देशों के 3500 प्रवासी भारतीय शिरकत कर रहे हैं.
कुछ ऐसा है पीएम मोदी का शेड्यूल
बता दें कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी 9 जनवरी को सुबह 9.30 बजे इंदौर पहुंचेंगे. सुबह 10 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली की अगवानी करेंगे. सुबह 10:30 बजे प्रवासी भारतीय दिवस के थीम सांग से मुख्य समारोह शुरू होगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर अतिथियों का स्वागत करेंगे. फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वागत भाषण देंगे. दोनों राष्ट्राध्यक्ष अतिथियों के भाषण के बाद समारोह के मंच से विशेष डाक टिकट का अनावरण होगा.
बाद में प्रधानमंत्री आजादी का अमृत महोत्सव में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और आमंत्रित प्रवासियों के साथ ग्रुप फोटो भी करवाएंगे. दोपहर 12 बजे से पनामा, मॉरीशस और मलेशिया के मंत्रियों के साथ चर्चा का सत्र होगा. इसके बाद 12.30 बजे से गुयाना के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री एमओयू पर ट्रांसफर करेंगे. फिर दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री प्रवासियों के सम्मान में भोज आयोजित करेंगे. लंच के बाद सूरीनाम के राष्ट्रपति के साथ एमओयू ट्रांसफर होगा. इसके बाद पीएम मोदी 3 बजे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
प्रवासियों के स्वागत को सजा हुआ है इंदौर
इस कार्यक्रम के लिए इंदौर में काफी साज-सज्जा की गई है. एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक कलाकृतियों के साथ ही दीवारों को भी रंगा गया है. सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों को इंदौर की संस्कृति से रू-ब-रू करवाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है. इसे लेकर सीएम शिवराज चौहान ने ट्वीट भी किया.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









