
'प्यार चाहिए लेकिन सेक्स से है एलर्जी', युवक ने बताई अपनी उलझन
AajTak
एक युवक अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर काफी उलझन में है. युवक ने बताया कि टीनएज में उसकी कई गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं और तीन साल पहले वो एक सीरियस रिलेशनशिप में भी था.
एक युवक ने रिलेशनशिप पोर्टल पर अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर एक्सपर्ट से सलाह मांगी है. युवक ने अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर अपनी उलझन शेयर की है. युवक ने बताया कि टीनएज में उसकी कई गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं और तीन साल पहले वो एक सीरियस रिलेशनशिप में भी था. युवक ने लिखा, 'मेरे ब्रेकअप को तीन साल हो गए और उसके बाद से मैं किसी और के साथ रिश्ता नहीं बना पाया. मेरा उसके साथ बहुत लगाव था लेकिन मैं उसके लिए सेक्सुअली आकर्षित नहीं हो पाता था. हालांकि, हम फिजिकल रिलेशनशिप में भी थे लेकिन फिर भी ये मुझे अच्छा नहीं लगता था.' युवक ने लिखा, 'अपनी सेक्सुएलिटी पर मुझे शंका होने लगी कि कहीं मैं समलैंगिक तो नहीं. अपनी ये उलझन दूर करने के लिए मैं लगभग एक साल पहले एक पुरुष के साथ डेट पर गया. मुझे उसके साथ अच्छी फीलिंग नहीं आई और मैं इस बात कर निश्चिंत हो गया कि अगर मैं स्ट्रेट नहीं तो समलैंगिक भी नहीं हूं.'More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












