
'प्यार चाहिए लेकिन सेक्स से है एलर्जी', युवक ने बताई अपनी उलझन
AajTak
एक युवक अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर काफी उलझन में है. युवक ने बताया कि टीनएज में उसकी कई गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं और तीन साल पहले वो एक सीरियस रिलेशनशिप में भी था.
एक युवक ने रिलेशनशिप पोर्टल पर अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर एक्सपर्ट से सलाह मांगी है. युवक ने अपनी सेक्सुएलिटी को लेकर अपनी उलझन शेयर की है. युवक ने बताया कि टीनएज में उसकी कई गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं और तीन साल पहले वो एक सीरियस रिलेशनशिप में भी था. युवक ने लिखा, 'मेरे ब्रेकअप को तीन साल हो गए और उसके बाद से मैं किसी और के साथ रिश्ता नहीं बना पाया. मेरा उसके साथ बहुत लगाव था लेकिन मैं उसके लिए सेक्सुअली आकर्षित नहीं हो पाता था. हालांकि, हम फिजिकल रिलेशनशिप में भी थे लेकिन फिर भी ये मुझे अच्छा नहीं लगता था.' युवक ने लिखा, 'अपनी सेक्सुएलिटी पर मुझे शंका होने लगी कि कहीं मैं समलैंगिक तो नहीं. अपनी ये उलझन दूर करने के लिए मैं लगभग एक साल पहले एक पुरुष के साथ डेट पर गया. मुझे उसके साथ अच्छी फीलिंग नहीं आई और मैं इस बात कर निश्चिंत हो गया कि अगर मैं स्ट्रेट नहीं तो समलैंगिक भी नहीं हूं.'
AMU Ruckus Row: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में धार्मिक नारेबाजी के मामले में धारा 153 बी और 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. श्री राम भक्त ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय की तहरीर पर केस दर्ज किया गया. धार्मिक नारेबाजी करने वाले छात्र की पहचान कर ली गई है और उसे निलंबित भी कर दिया गया है.

Diksha App Data Breach: डेटा लीक का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें देश भर के लाखों बच्चों और टीचर्स की डिटेल्स शामिल हैं. रिपोर्ट की मानें तो लगभग 10 लाख टीचर्स और 6 लाख स्टूडेंट्स का पर्सनल डेटा लीक हुआ है. इसमें नाम, नंबर, स्कूल और दूसरी डिटेल्स शामिल हैं. ये डेटा सरकारी ऐप दीक्षा से लीक हुआ है. आइए जानते हैं पूरा मामला.