
पूर्व PM देवेगौड़ा की सेहत में सुधार, बेटे कुमारस्वामी ने दिया हेल्थ अपडेट
AajTak
92 वर्षीय JD(S) सुप्रीमो को मंगलवार को बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हेल्थ अपडेट देते हुए उनके बेटे और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि पूर्व पीएम अगले तीन से चार दिन अस्पताल में रह सकते हैं. इस दौरान उनकी देखभाल पूरी तरह से हो रही है और स्वास्थ्य स्थिति सामान्य है.
कर्नाटक के केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को बताया कि उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का स्वास्थ्य ठीक हो रहा है. 92 वर्षीय JD(S) सुप्रीमो को मंगलवार को बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कुमारस्वामी ने अस्पताल से बाहर आते हुए मीडिया से बातचीत में कहा, “जो भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, अब वे नहीं हैं. डॉक्टरों ने उन्हें ठीक कर लिया है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. उनके पिता ईश्वर में विश्वास रखते हैं और लोगों का आशीर्वाद उनके साथ है, इसलिए समर्थकों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है."
उन्होंने बताया कि पूर्व पीएम अगले तीन से चार दिन अस्पताल में रह सकते हैं. इस दौरान उनकी देखभाल पूरी तरह से हो रही है और स्वास्थ्य स्थिति सामान्य है. उन्होंने समर्थकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और स्वास्थ्य अपडेट के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें.
JD(S) पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी देवेगौड़ा के स्वस्थ होने की जानकारी साझा की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. अस्पताल में उनके साथ परिवार के सदस्य मौजूद हैं और डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं.
भारत के 11वें प्रधानमंत्री रहे देवेगौड़ा
बता दें कि हरदानहल्ली डोड्डेगौड़ा देवेगौड़ा (HD Deve Gowda) भारत के प्रधानमंत्री थे. वह 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक भारत के 11वें प्रधानमंत्री बने रहे. वह 1994 से 1996 तक कर्नाटक के 14वें मुख्यमंत्री थे. वह वर्तमान में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा में संसद सदस्य हैं. वह जनता दल (सेक्युलर) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









