
पियानो बनाने वाली एक कंपनी कैसे बनी दुनिया की चहेती टू-व्हीलर ब्रांड, पढ़िये पूरी कहानी
AajTak
शून्य से शिखर तक सफर तय करने के लिए टोराकुसु को अभी बहुत कुछ करना बाकी था. अंतहीन संघर्षों के बाद, वो Reed Organ (पियानो जैसा वाद्ययंत्र) का निर्माण कर सकें और आगे चलकर उनकी कंपनी दुनिया की सबसे चहेती टू-व्हीलर ब्रांड के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई.
पियानो का साज और बाइक के एग्जास्ट की आवाज, दोनों की एक साथ बात करना भले ही बेमेल लगता हो, लेकिन एक संगीत प्रेमी और बाइक लवर के लिए दोनों ही किसी सुरीली धुन से कम नहीं हैं. जैसे किसी गीत के शुरू होने से पहले कानों पर पड़ने वाली उसकी धुन गाने के बोल को आपके जेहन तक पहुंचा देती है, ठीक वैसे ही एक बाइक के एग्जॉस्ट नॉट (साइलेंसर की आवाज) भी सड़क पर उसके आमद की मुनादी जैसा काम करती है. आप सोच रहे होंगे कि भला आज हम पियानो और बाइक की बात क्यों कर रहे हैं. दरअसल, हम आपको एक ऐसे टू-व्हीलर ब्रांड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पहले दुनिया को पियानो की धुन पर नचाया और अब बाइक की सीट पर बैठा कर हवा से बातें कराती है.
आज के समय में भले ही बाइक्स के एग्जॉस्ट नॉट को लेकर कोई ख़ास क्रेज देखने को नहीं मिलता है, लेकिन पुराने दौर में तकरीबन हर मोटरसाइकिल से निकलने वाली आवाज ही उसकी पहचान हुआ करती थी. मसलन, रॉयल एनफील्ड, यामहा, हीरो होंडा या फिर राजदूत जैसी कई ऐसी बाइक्स रही हैं जिनको उनके यूनिक साउंड से दूर से ही पहचाना जा सकता था. खैर मुद्दे पर आते हैं... एग्जॉस्ट नॉट पर बात फिर कभी करेंगे.
इतनी बातें होने के बाद संभव है कि, आप समझ चुके होंगे कि, हम किस ब्रांड की बात कर रहे हैं. यदि आप अब तक नहीं समझें तो बता दें कि, जापान की प्रमुख टू-व्हीलर ब्रांड यामहा (Yamaha) ने ऑटो सेक्टर में अपनी धमक बनाने से पहले पियानो की धुन पर दुनिया को नचाया था. इस ब्रांड का नाम कंपनी के संस्थापक टोराकुसु यामाहा के नाम से आता है, जिन्होंने जापान में पश्चिमी संगीत वाद्ययंत्रों के प्रोडक्शन में अग्रणी भूमिका निभाई थी.
Reed Organ बनाने से शुरू हुई कंपनी:
टोराकुसु यामाहा का जन्म 20 मई 1851 को वाकायामा, के की या किशु (Kii or Kishu) प्रांत में हुआ था. ये अपने पिता कोनोसुके यामाहा के तीसरे बेटे थें, इनके पिता किशु डोमेन के शासक परिवार, किशु कबीले के एक सामुराई (जापानी तलवारबाज) होने के साथ ही खगोलशास्त्री भी थें. उन्होंने टोराकुसु को खगोल विज्ञान के बारे में तमाम जानकारियां दी, नतीजतन, टोराकुसु मार्शल आर्ट और केंडो में अपनी रुचि के अलावा, मशीनों और टेक्नोलॉजी के प्रति भी आकर्षित हो गएं.
टोराकुसु को वेस्टर्न साइंस और टेक्नोलॉजी ने शुरू से ही मोहित कर लिया था. उस समय ओसाका (जापान का एक शहर) में लोकप्रियता हासिल कर रही घड़ियों से प्रभावित होकर उन्होंने घड़ीसाज़ी का भी काम शुरू किया और व्यवसाय का अध्ययन करते रहें. समय के साथ, टोराकुसु ने मेडिकल इक्यूपमेंट की मरम्मत करनी भी शुरू कर दी.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









