
पिछले एक साल: 86% अमेरिकियों में निराशा, 79% भारतीयों में आशा, सर्वे रिपोर्ट
Zee News
वैश्विक रिसर्च कंपनी आईपीएसओएस के हालिया सर्वे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.
नई दिल्ली: बड़ी संख्या में अमेरिकी लोगों को लगता है कि पिछले एक साल में दुनिया के हालात बदतर हुए हैं. वहीं भारतीय लोगों को लगता है कि 2021 में दुनिया बेहतर हो रही है.
वैश्विक रिसर्च कंपनी आईपीएसओएस के हालिया सर्वे में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. इस सर्वे का विषय था कि पिछले एक साल में यानी 2021 में क्या दुनिया पहले से बेहतर हो रही है या दुनिया में अच्छी चीजें ज्यादा हो रही हैं.
More Related News
