
पिछले एक दशक में 20 लाख से ज्यादा लोगों की डूबने से मौत: WHO
Zee News
World Drowning Prevention Day पर WHO, साझेदार देशों के साथ 28 जुलाई को एक वचुर्अल कार्यक्रम की मेजबानी करेगा. 25 जुलाई को मनाए जाने वाले पहले World Drowning Prevention Day से पहले, WHO ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि हर साल कम से कम 236,000 लोग डूबते हैं.
जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने खुलासा किया है कि पिछले एक दशक में डूबने से 20 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 25 जुलाई को मनाए जाने वाले पहले World Drowning Prevention Day से पहले, WHO ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि हर साल कम से कम 236,000 लोग डूबते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि डूबना बच्चों और 24 साल तक के युवाओं की मृत्यु के 10 प्रमुख कारणों में से एक है.More Related News
