
'पाक समझ जाए, अभी तो 10% ताकत दिखाई है...' तालिबानी सैनिकों के वीडियो वायरल
AajTak
पाकिस्तान सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, रविवार सुबह तक ज्यादातर इलाकों में गोलीबारी थम गई थी, हालांकि खुर्रम क्षेत्र में रुक-रुक कर फायरिंग जारी रही. दोनों देशों ने एक-दूसरे की सीमा चौकियों को नष्ट करने का दावा भी किया है.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच डुरंड लाइन पर रविवार रात चली भारी गोलीबारी ने दक्षिण एशिया को युद्ध के मुहाने पर ला खड़ा किया है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच पूरी रात भीषण लड़ाई चली, जिसमें सैकड़ों लोग मारे और घायल हुए. तालिबान सरकार का दावा है कि उन्होंने 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया, 30 को घायल किया और 25 पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया. वहीं पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में 200 से अधिक तालिबान और टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) लड़ाकों को ढेर करने का दावा किया है.
'सिर्फ 10% ताकत दिखाई है…'
सोशल मीडिया पर इस संघर्ष से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक तालिबानी सैनिक पाकिस्तान को खुली धमकी देता दिख रहा है. वह कहता है कि पाक समझ जाए, अभी तो 10% ताकत दिखाई है... अगर फिर से अफगान हद पार की, तो 100% ताकत से जवाब देंगे! हालांकि, aajtak.in इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है.
कैसे भड़का संघर्ष
यह झड़प गुरुवार, 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के कथित हवाई हमलों के बाद शुरू हुई, जब काबुल और पक्तिका प्रांत में दो धमाके हुए. तालिबान ने इसे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन बताते हुए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया. पाकिस्तान ने इसे टीटीपी नेता नूर वली मेहसूद के ठिकानों पर हमला बताया. इसके बाद दोनों ओर से तोपखाने, क्वाडकॉप्टर और भारी हथियारों से हमले शुरू हो गए.
दोनों पक्षों के दावे

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











