
पाकिस्तान : लाहौर में ‘मुफ़्त बर्गर नहीं दिया’ तो पूरे स्टाफ़ को थाने ले गई पुलिस
BBC
लाहौर में एक नामी रेस्तरां ने पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर मुफ़्त बर्गर नहीं दिया तो पूरे स्टाफ़ को कर लिया गया गिरफ़्तार.
पाकिस्तान के लाहौर शहर में बीते हफ़्ते पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर मुफ़्त बर्गर न देने पर एक फ़ास्ट फ़ूड रेस्तरां के 19 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया. जॉनी एंड जुगनू नाम के रेस्तरां के सभी कर्मचारियों को शनिवार की रात को गिरफ़्तार करके पुलिस ने उन्हें पूरी रात अपनी हिरासत में रखा. जॉनी एंड जुगनू की कई सारी ब्रांच हैं, उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि उनके किसी रेस्टॉरेंट पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इस घटना में शामिल नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.More Related News
