
पाकिस्तान में पेट्रोल-डीज़ल 130 पार कैसे पहुंचा?
BBC
पाकिस्तान में पेट्रोलियम ईंधन के रेट लगातार बढ़ रहे हैं और इस समय पेट्रोल, डीज़ल और केरोसिन 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है.
पाकिस्तान में पेट्रोलियम ईंधन के रेट लगातार बढ़ रहे हैं और इस समय पेट्रोल, डीज़ल और केरोसिन 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है.
सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते दामों के दबाव के बीच उसने पेट्रोलियम लेवी और सेल्स टैक्स को सबसे कम रखते हुए जनता को 'भारी राहत' दी है.
हालांकि, पाकिस्तान की सरकार ने इस महीने की शुरुआत में पेट्रोल के दामों में चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.
पाकिस्तान में रोज़ाना के इस्तेमाल की चीज़ों के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी जारी है, जिनमें जीवन रक्षक दवाएं और बिजली भी शामिल है. अब ईंधन के दामों में बढ़ोतरी के बाद आम आदमी पर महंगाई की और भारी पड़ रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
