
पाकिस्तान बॉर्डर के पास नए Tejas फाइटर जेट किए जा रहे तैनात, जानिए इसकी ताकत
AajTak
Indian Air Force तेजस एमके-1ए (Tejas Mk-1A) फाइटर जेट के पहले स्क्वॉड्रन को राजस्थान के नल एयर बेस (Nal Air Base) पर तैनात करेगी. पर यही जगह क्यों चुनी गई है? बीकानेर में मौजूद इस एयरबेस का क्या फायदा है? यहां पर तेजस की तैनाती से वायुसेना को क्या फायादा होगा?
पाकिस्तान की सीमा से करीब 200 किलोमीटर दूर है राजस्थान का बीकानेर शहर. इसी शहर में भारतीय वायुसेना का प्रमुख बेस नर एयरबेस है. इंडियन एयरफोर्स ने कहा है कि वह तेजस एमके-1ए (Tejas Mk-1A) फाइटर जेट के पहले स्क्वॉड्रन को इसी एयरबेस पर तैनात करेगा. इससे भारतीय वायुसेना और देश को क्या फायदा होगा?
पहला फायदा...
नल एयरबेस पर मिग-21 (MiG-21 Fighter Jet) के स्क्वॉड्रन तैनात है. तेजस एमके-1ए फाइटर जेट की तैनाती से फ्लाइंग कॉफिन (Flying Coffin) कहे जाने वाले मिग-21 को हटाया जा सकेगा. वायुसेना अपने पुराने मिग-21, मिग-23, मिग-27, मिराज-2000 और जुगआर की फ्लीट को तेजस से बदलना चाहती है.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को पूरा भरोसा है कि अगले साल फरवरी से मार्च के बीच वायुसेना को पहला Tejas Mk-1A फाइटर जेट मिल जाएगा. 2025 तक 24 और फाइटर जेट वायुसेना को मिल जाएंगे. HAL 83 तेजस एमके-1ए फाइटर जेट के उत्पादन में लग गई है. वह इंडियन एयरफोर्स को ये फाइटर जेट तय समय पर दे देगी.
दूसरा फायदा...

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का आधा टर्म नवंबर 2025 में पूरा हो चुका है, जिससे स्पेकुलेशन बढ़ा. होम मिनिस्टर जी परमेश्वर भी फ्रे में हैं, लेकिन मुख्य जंग सिद्धारमैया-डीके के बीच है. पार्टी वर्कर्स में कन्फ्यूजन है, लेकिन हाई कमांड का फोकस यूनिटी पर है. क्या 29 जनवरी का समन टसल खत्म करेगा या नया ड्रामा शुरू होगा? देखना बाकी है.

महाराष्ट्र में आजादी के बाद से लेकर अभी तक मुस्लिम वोटर कांग्रेस के साथ खड़ा रहा है, लेकिन नगर निगम चुनाव में मुस्लिम वोटिंग पैटर्न बदला हुआ नजर आया. मुसलमानों का झुकाव असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और पूर्व विधायक शेख आसिफ की इस्लाम पार्टी की तरफ दिखा, जिसे कांग्रेस ने काउंटकर करने के लिए मुस्लिम दांव खेला है.

पंजाब में नए नेताओं को पार्टी में शामिल कराने से लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पर हमले तक, नायब सैनी लगातार सुर्खियों में हैं. बीजेपी के लिए वो एक ऐसे ‘फोर्स मल्टीप्लायर’ के तौर पर देखे जा रहे हैं, जो हरियाणा की सीमाएं पार कर पंजाब में पार्टी की जमीन मजबूत कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, सैनी बीते एक साल में 35 से ज्यादा बार पंजाब का दौरा कर चुके हैं.

नितिन नबीन ने बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभाला है और वे पार्टी के 12वें अध्यक्ष बने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए बधाई दी. मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के पहले 25 साल पूरे हो चुके हैं और आने वाले 25 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण होंगे. इस दौरान विकसित भारत का निर्माण होना तय है और ये नितिन नबीन की अध्यक्षता में होगा. नितिन नबीन खुद मिलेनियल पीढ़ी से हैं जिन्होंने भारत के आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी विकास को देखा है. सुनिए.

नितिन नबीन ने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी. मोदी ने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नितिन नबीन उनके बॉस हैं और वे उनका कार्यकर्ता हैं. यह बदलाव पार्टी में एक नई शुरुआत के रूप में माना जा रहा है. सुनिए पीएम मोदी और क्या बोले.

बीजेपी को जल्द ही सबसे कम उम्र का अध्यक्ष मिल जाएगा. नितिन नबीन को इस जिम्मेदारी भरे पद के लिए चुना गया है और उनका नाम आधिकारिक रूप से सुबह 11.30 बजे बीजेपी मुख्यालय में घोषित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण दिन पर नितिन नबीन ने दिल्ली के विभिन्न मंदिरों का दौरा कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने गुरूद्वारा बंगला साहिब, झंडेवालान मंदिर, वाल्मीकि मंदिर और कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन किए. इस मौके पर BJP मुख्यालय के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया.







