
पाकिस्तान बॉर्डर के पास नए Tejas फाइटर जेट किए जा रहे तैनात, जानिए इसकी ताकत
AajTak
Indian Air Force तेजस एमके-1ए (Tejas Mk-1A) फाइटर जेट के पहले स्क्वॉड्रन को राजस्थान के नल एयर बेस (Nal Air Base) पर तैनात करेगी. पर यही जगह क्यों चुनी गई है? बीकानेर में मौजूद इस एयरबेस का क्या फायदा है? यहां पर तेजस की तैनाती से वायुसेना को क्या फायादा होगा?
पाकिस्तान की सीमा से करीब 200 किलोमीटर दूर है राजस्थान का बीकानेर शहर. इसी शहर में भारतीय वायुसेना का प्रमुख बेस नर एयरबेस है. इंडियन एयरफोर्स ने कहा है कि वह तेजस एमके-1ए (Tejas Mk-1A) फाइटर जेट के पहले स्क्वॉड्रन को इसी एयरबेस पर तैनात करेगा. इससे भारतीय वायुसेना और देश को क्या फायदा होगा?
पहला फायदा...
नल एयरबेस पर मिग-21 (MiG-21 Fighter Jet) के स्क्वॉड्रन तैनात है. तेजस एमके-1ए फाइटर जेट की तैनाती से फ्लाइंग कॉफिन (Flying Coffin) कहे जाने वाले मिग-21 को हटाया जा सकेगा. वायुसेना अपने पुराने मिग-21, मिग-23, मिग-27, मिराज-2000 और जुगआर की फ्लीट को तेजस से बदलना चाहती है.
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को पूरा भरोसा है कि अगले साल फरवरी से मार्च के बीच वायुसेना को पहला Tejas Mk-1A फाइटर जेट मिल जाएगा. 2025 तक 24 और फाइटर जेट वायुसेना को मिल जाएंगे. HAL 83 तेजस एमके-1ए फाइटर जेट के उत्पादन में लग गई है. वह इंडियन एयरफोर्स को ये फाइटर जेट तय समय पर दे देगी.
दूसरा फायदा...

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.

लोकसभा में शुक्रवार को कई प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए गए, जिनमें सुप्रिया सुले का राइट टू डिस्कनेक्ट बिल, 2025 शामिल है, जो कर्मचारियों को ऑफिस समय के बाद काम से जुड़े कॉल और ईमेल से मुक्त रहने का अधिकार देने का प्रस्ताव करता है. कांग्रेस सांसद कडियम काव्या का मेनस्ट्रुअल बेनिफिट्स बिल, 2024 और लोजपा सांसद शंभवी चौधरी का बिल महिलाओं और छात्राओं के लिए पेड पीरियड लीव सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.

दिल्ली के टिकरी कलां में एक किराना दुकान में आग लगने से पति-पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई. दुकान के अंदर धुआं भरने के बीच करंट लगने के कारण शटर नहीं खुल पाया और दोनों बाहर नहीं निकल सके. पुलिस ने बताया कि आग शॉप काउंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी, जिससे प्लास्टिक सामग्री ने आग पकड़ ली और धुआं तेजी से फैल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंडिगो संचालन संकट के कारण कई उड़ानें रद्द होने और क्षमता घटने से अचानक बढ़े किरायों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने घरेलू उड़ानों पर अधिकतम किराया सीमा लागू कर दी है, जिसके तहत 500 किमी तक 7,500 रुपये, 500–1000 किमी के लिए 12,000 रुपये, 1000–1500 किमी के लिए 15,000 रुपये और 1500 किमी से अधिक दूरी के लिए 18,000 रुपये से ज्यादा किराया नहीं लिया जा सकेगा.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को निर्देश दिया है कि सभी लंबित रिफंड 7 दिसंबर रात 8 बजे तक बिना देरी पूरी तरह लौटा दिए जाएं और रद्द हुई उड़ानों से प्रभावित यात्रियों से कोई री-शेड्यूलिंग शुल्क न लिया जाए. मंत्रालय ने स्पेशल पैसेंजर सपोर्ट और रिफंड सेल बनाने, प्रभावित यात्रियों से खुद संपर्क करने और ऑटोमेटिक रिफंड सिस्टम जारी रखने को कहा है.

श्रीनगर इन दिनों एक ब्लैक बियर से परेशान है. कभी NIT कैंपस, कभी कश्मीर यूनिवर्सिटी, तो कभी SKIMS... अब यह भालू निगीन झील के आसपास घूमता दिखा है. विभाग ने शहरभर में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें ड्रोन, ट्रैंक्विलाइजर गन, रैपिड-रिस्पॉन्स टीमें और एंबुलेंस तैनात हैं. अधिकारियों ने कहा है कि बाहर केवल जरूरत होने पर ही निकलें.

इंडिगो के ऑपरेशनल संकट का असर 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ. देश के कई बड़े एयरपोट्स पर आज सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे हजारों यात्री परेशान देखे गए. कई एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा. कुछ जगह इंडिगो के काउंटर्स पर सहयोग ना करने की शिकायतें सामने आईं. कंपनी लगातार शेड्यूल में बड़े बदलाव कर रही है. अब तक 11 बड़े एयरपोर्ट्स पर कुल 571 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं.






