
पाकिस्तान को जवाब कब? देश में बजेंगे हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन, 'वर्स्ट केस सिनेरियो' की तैयारी में सेना
AajTak
गृह मंत्रालय की तरफ से राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल करने को कहा गया है. राज्यों को कहा गया है कि वो सिविल डिफेंस की तैयारी करें, एयर रेड वॉर्निंग सायरन का इस्तेमाल करें. कल को अगर कोई संभावित हमला हो तो छात्रों और बाकी नागरिकों की इस बात की ट्रेनिंग हो कि बचना कैसे है. पूरे शहर या गांव को ब्लैक आउट कैसे करना है, ये भी प्रैक्टिस करनी है. इसके अलावा बड़े-बड़े इंस्टॉलेशन पर कैमोफ्लाजिंग कैसे करनी है यानी कि उनका ऐसा रंग हो जाए कि वो पहचाने ना जाएं, तो इसकी भी प्रैक्टिस करनी है.
आज देश में लोग पूछ रहे हैं कि भारत ने अभी तक पाकिस्तान से पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला क्यों नहीं लिया है. अगर आज सरकार की भाषा में कहें तो भारत बदला लेगा और जरूर लेगा. लेकिन आज हम ये समझने की कोशिश करेंगे कि इस बदले में इतनी देरी क्यों हो रही है? क्या ये देरी तैयारियों की वजह से है और क्या भारत ने अभी तक कुछ भी नहीं किया है? हकीकत ये है कि अब तक भारत बिना हथियार चलाए पाकिस्तान के पसीने छुड़ा चुका है. हर मोर्चे पर घिर चुका पाकिस्तान बिना मार के रो रहा है. अब बस युद्ध का सायरन बजने ही वाला है और भारत ने अपने नागरिकों को भी युद्ध के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है. सबसे पहले बात उस सवाल की जिसका जवाब इस वक्त देश के 140 करोड़ लोग जानना चाहते हैं और वो सवाल है कि पाकिस्तान से बदला लेने में इतना वक्त क्यों लग रहा है?
पहलगाम अटैक को पूरे दो हफ्ते हो गए हैं. आज 14वां दिन है. इन 14 दिनों में सिर्फ बैठकें हुई हैं. बड़ी-बड़ी बैठकें, डिप्लोमेटिक एक्शन हुए हैं. पाकिस्तान का पानी रोकने पर एक्शन हुआ. पाकिस्तान का पैसा बंद करने पर भी बात हो रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि 26 निर्दोष लोगों के हत्यारे पर सीधा हमला कब होगा. भारत पाकिस्तान पर कब अटैक करेगा. भारत की सेना लाहौर, इस्लामाबाद का रुख कब करेगी. इंडियन एयरफोर्स के जेट पाकिस्तान मिलिट्री के इंस्टॉलेशन को निशाना कब बनाएंगे. ये देश की मंशा है. देश यही चाहता है लेकिन ये कब होगा, ये कोई नहीं जानता.
जनता को चाहिए बस बदला
इस वक्त तो फिलहाल बस देश में एक ही नैरेटिव चल रहा है कि जनता बदला चाहती है. देशवासियों का ये गुस्सा जायज भी है क्योंकि आतंकवादियों ने बहुत बड़ी चुनौती दी है. धर्म पूछ-पूछकर गोली मारी है इसीलिए हर कोई ये चाहता है कि इस बार कार्रवाई ऐसी हो ताकि पाकिस्तान के आंतकवादियों की नहीं बल्कि उनकी फौज की भी सात पुश्तें याद करें. देशवासी इसलिए भी अधीर हो रहे हैं क्योंकि पिछली दोनों बार यानी कि सर्जिकल और एयर स्ट्राइक में इस वक्त तक स्ट्राइक हो चुकी थी इसीलिए ये इंतजार किया जा रहा है कि पाकिस्तान पर इस बार की स्ट्राइक कब होगी.
पिछली बार नहीं लगा था इतना समय
18 सितंबर 2016 को उरी अटैक हुआ था. भारतीय सेना ने 10 दिनों के बाद 28 सितंबर 2016 को PoK में सर्जिकल स्ट्राइक कर दी थी. सरहद पार सेना ने 38 आतंकवादी और 2 पाकिस्तानी सैनिकों को सर्जिकल स्ट्राइक में मार गिराया था. इसी तरह से 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा अटैक हुआ था. 12 दिन के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर दी थी. आतंकवादियों के कैंप ध्वस्त कर दिए थे.

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का आधा टर्म नवंबर 2025 में पूरा हो चुका है, जिससे स्पेकुलेशन बढ़ा. होम मिनिस्टर जी परमेश्वर भी फ्रे में हैं, लेकिन मुख्य जंग सिद्धारमैया-डीके के बीच है. पार्टी वर्कर्स में कन्फ्यूजन है, लेकिन हाई कमांड का फोकस यूनिटी पर है. क्या 29 जनवरी का समन टसल खत्म करेगा या नया ड्रामा शुरू होगा? देखना बाकी है.

महाराष्ट्र में आजादी के बाद से लेकर अभी तक मुस्लिम वोटर कांग्रेस के साथ खड़ा रहा है, लेकिन नगर निगम चुनाव में मुस्लिम वोटिंग पैटर्न बदला हुआ नजर आया. मुसलमानों का झुकाव असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और पूर्व विधायक शेख आसिफ की इस्लाम पार्टी की तरफ दिखा, जिसे कांग्रेस ने काउंटकर करने के लिए मुस्लिम दांव खेला है.

पंजाब में नए नेताओं को पार्टी में शामिल कराने से लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार पर हमले तक, नायब सैनी लगातार सुर्खियों में हैं. बीजेपी के लिए वो एक ऐसे ‘फोर्स मल्टीप्लायर’ के तौर पर देखे जा रहे हैं, जो हरियाणा की सीमाएं पार कर पंजाब में पार्टी की जमीन मजबूत कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, सैनी बीते एक साल में 35 से ज्यादा बार पंजाब का दौरा कर चुके हैं.

नितिन नबीन ने बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद संभाला है और वे पार्टी के 12वें अध्यक्ष बने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए बधाई दी. मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के पहले 25 साल पूरे हो चुके हैं और आने वाले 25 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण होंगे. इस दौरान विकसित भारत का निर्माण होना तय है और ये नितिन नबीन की अध्यक्षता में होगा. नितिन नबीन खुद मिलेनियल पीढ़ी से हैं जिन्होंने भारत के आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी विकास को देखा है. सुनिए.

नितिन नबीन ने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी. मोदी ने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नितिन नबीन उनके बॉस हैं और वे उनका कार्यकर्ता हैं. यह बदलाव पार्टी में एक नई शुरुआत के रूप में माना जा रहा है. सुनिए पीएम मोदी और क्या बोले.








