
'पाकिस्तान की कठपुतली सरकार से बातचीत करना बेकार, सिर्फ सेना से करेंगे बात', इमरान खान ने दिखाया आईना
AajTak
पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में कानून का शासन पूरी तरह खत्म हो चुका है और अब यहां जंगल राज कायम है. उन्होंने कहा कि 9 मई की घटना एक झूठा अभियान था, आज तक कोई सीसीटीवी फुटेज पेश नहीं किया गया है और पिछले दो साल ने यह साफ कर दिया है कि इसका एकमात्र मकसद पीटीआई को कुचलना था.
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंक परस्त पाकिस्तान की पोल पूरी दुनिया के सामने खुल चुकी है और साफ हो चुका है कि शहबाज शरीफ की सरकार सेना की गोद में खेल रही है. अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस बात को कुबूल किया है. जेल में बंद इमरान खान ने सरकार को आईना दिखाते हुए शनिवार को कहा कि वह पाकिस्तानी सेना के साथ बातचीत करना चाहते हैं क्योंकि पीएमएल-एन की कठपुतली सरकार के साथ बातचीत करना बेकार है.
सरकार के पास कोई शक्ति नहीं
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं और उन पर कई मामले चल रहे हैं, जो अप्रैल 2022 में उनकी सरकार गिराए जाने के बाद शुरू किए गए थे. इमरान खान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कठपुतली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार के साथ किसी भी तरह की बातचीत करना बेकार है. इस अवैध फॉर्म-47 स्थापित सरकार ने पहले ही दो महीने बर्बाद कर दिए हैं. इसका एकमात्र मकसद झूठे अधिकार को बनाए रखना है, जिसके पास असल में कोई शक्ति नहीं है.'
ये भी पढ़ें: 'फील्ड मार्शल की जगह किंग ही बना देते...', आसिम मुनीर पर जेल में बंद इमरान खान ने कसा तंज
इमरान खान ने कहा कि बातचीत सिर्फ उन लोगों के साथ की जाएगी जो वास्तव में सत्ता में हैं (सैन्य प्रतिष्ठान), और सिर्फ राष्ट्रीय हित में हैं. मुझे कठिनाई का डर नहीं है क्योंकि मेरे इरादे मजबूत हैं. इमरान ने दावा किया कि उनके और अन्य पीटीआई सदस्यों के खिलाफ आधारहीन राजनीतिक मामले, जबरन अपहरण और जबरन प्रेस कॉन्फ्रेंस का मकसद सदस्यों को सार्वजनिक रूप से पार्टी से अलग करना है.
झूठे मुकदमों में फंसाया गया

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.

अब लगभग चार घंटे बाकी हैं जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर पहुंचेंगे. उनका विमान शाम 6 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर आएगा. करीब चार साल बाद पुतिन भारत आ रहे हैं, जो 2021 में भारत आने के बाद पहली बार है. इस बीच पुतिन के भारत दौरे से पहले MEA ने दोनों देशों के संबंध का वीडियो जारी किया है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन के गुरुवार को भारत दौरे को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. इस बीच आजतक ने रूस में ही राष्ट्रपति पुतिन का एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू लिया. इस दौरान उनसे अगस्त-सितंबर में चीन के तियानजिन में हुए 25वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दौरान उस वायरल तस्वीर के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार में जाते हुए नजर आए थे. क्या था वो पूरा वाकया, जानने के लिए देखें वीडियो.

बांग्लादेश की आर्मी से रिटायर होने के बाद ब्रिगेडियर जनरल अब्दुल्लाहिल अमान आजमी का मुख्य काम भारत विरोध बन गया है. इस जनरल का मानना है कि भारत बांग्लादेश में अस्थिरता को बढ़ावा देता है. पाकिस्तान की 'ब्लीड इंडिया विद थाउजैंड कट्स' जैसी दूषित नीति से प्रभावित ये जनरल कहता है कि बांग्लादेश में तब तक शांति नहीं आ सकती, जबतक भारत के टुकड़े-टुकड़े न हो जाए.









