
पहले एडल्ट कंटेंट को दी मंजूरी, अब Likes को किया प्राइवेट, Elon Musk ने X में किए बड़े बदलाव
AajTak
X Privacy Policy: Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ दिन पहले एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने को मंजूरी दी गई थी. अब इस प्लेटफॉर्म पर Likes को प्राइवेट कर दिया गया है. यानी किसने किस पोस्ट को लाइक किया है, ये दूसरे यूजर्स नहीं देख पाएंगे. हालांकि, एडमिन को इसकी जानकारी मिलेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले Twitter के नाम से जानते थे, उस पर नया अपडेट आया है. एलॉन मस्क लंबे समय से X पर लाइक्स को प्राइवेट करने की बात कर रहे थे. आखिरकार इस फीचर को लाइव कर दिया गया है. यानी आप X पर किस पोस्ट को किसने लाइक किया ये नहीं देख पाएंगे.
X Engineering ने इस अपडेट की जानकारी दी है. कंपनी का कहना है कि ये कदम यूजर्स की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है. हालांकि, यूजर्स जिन पोस्ट्स को लाइक करेंगे, वो उन्हें नजर आएगी. लाइक काउंट और दूसरे मैट्रिक्स यूजर्स को अभी भी नोटिफिकेशन में नजर आएंगे.
पोस्ट ऑथर देख पाएंगे कि उनके पोस्ट को किसने लाइक किया है. X पर कुछ दिनों पहले ही एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने को हरी झंडी दे दी गई है. यानी यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर एडल्ट कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं. अब कंपनी ने लाइक्स को प्राइवेट करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा ऐलान, ऑफिस में कोई नहीं लाएगा iPhone और MacBook, क्यों है नाराजगी?
X ने बुधवार को इसकी जानकारी दी कि लाइक्स अब प्राइवेट होंगे. एलॉन मस्क ने जानकारी दी कि लाइक्स को प्राइवेट करने के बाद पोस्ट्स पर लाइक की संख्या बढ़ी है. इसके लिए उन्होंने एक ग्राफ भी शेयर किया है. ग्राफ के मुताबिक, लाइक्स के प्राइवेट होने के बाद यूजर्स ज्यादा पोस्ट्स को लाइक कर रहे हैं.
इससे पहले मस्क ने प्राइवेट लाइक्स को ऑप्शन फीचर रखा था, लेकिन अब इसे डिफॉल्ट सेटिंग कर दिया गया है. इसे लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया है. कुछ यूजर्स का मानना है कि इस फीचर के बाद लोग बिना किसी चिंता के तमाम पोस्ट्स को लाइक कर पाएंगे.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.











