
पटियाला: एथलेटिक्स कोच निकोलाई की मौत, टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में जुटे एथलीटों को झटका
AajTak
एथलेटिक्स कोच निकोलाई नेजारेव शुक्रवार को अपने कमरे में मृत पाए गए. निकोलाई नेजारेव भारतीय एथलीटों को टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए ट्रेनिंग दे रहे थे. कोच की अचानक मौत से एथलीटो की तैयारियों में झटका लगा है.
भारत के एथलेटिक्स कोच निकोलाई नेजारेव शुक्रवार को अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाए गए. कमरे में कोच की लाश मिलने से एनआईएस पटिलाया में भय का माहौल है. 75 साल के डॉक्टर निकोलाई नेजारेव मिडिल और लॉन्ग डिस्टेंस रनिंग कोच थे. टोक्यो ओलंपिक को ध्यान में रखकर एक महीने पहले ही उन्हें भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन ने कोच के तौर पर नियुक्त किया था. नेजारेव का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है. वे बेलारूस के रहने वाले थे. I'm deeply saddened to learn about the sad demise of middle and long distance running coach Nikolai Snesarev. He has been a great coach and helped many medal winners during his association with India since 2005. My condolences to his family and the entire athletics fraternity🙏 pic.twitter.com/seOW3uJBCC एएफआई के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला के मुताबिक नेजारेव शुक्रवार को हुई इंडियन ग्रां प्री 3 के लिए (बेंगलुरु से) एनआईएस आए थे. लेकिन प्रतियोगिता के लिए नहीं पहुंचे. शाम के समय सभी कोच ने उनके बारे में पूछा और उनके कमरे पर गए तो कमरा अंदर से बंद मिला. सुमरिवाला ने बताया कि जब दरवाजा तोड़ा गया तो वह अपने बिस्तर पर पड़े थे.
आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







