
'न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी का बंगला कैसे लिया, पटना के अपार्टमेंट की जमीन कैसे खरीदी?', राबड़ी देवी से ED ने पूछे ये 7 सवाल
AajTak
लैंड फॉर जॉब स्कैम में राबड़ी देवी से दो साल में दूसरी बार पूछताछ हुई है. जबकि तेजप्रताप यादव से पहली बार पूछताछ हुई है. ईडी ने राबड़ी देवी से 4 घंटे तक सवाल किए. जबकि तेज प्रताप से 4.5 घंटे तक पूछताछ चली.
नौकरी के बदले जमीन केस में लालू यादव परिवार जांच के दायरे में है. मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप से लंबी पूछताछ की. दोनों को अलग-अलग कमरे में बिठाकर ED अधिकारियों ने सवाल किए. आज लालू प्रसाद यादव को भी ईडी के सामने पेश होना है.
लैंड फॉर जॉब स्कैम में राबड़ी देवी से दो साल में दूसरी बार पूछताछ हुई है. जबकि तेजप्रताप यादव से पहली बार पूछताछ हुई है. ईडी ने राबड़ी देवी से 4 घंटे तक सवाल किए. जबकि तेज प्रताप से 4.5 घंटे तक पूछताछ चली. इससे पहले 29 जनवरी को ED ने लालू से 10 घंटे तक पूछताछ की थी. पिछले साल 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से भी ED ने 8 घंटे तक पूछताछ की थी.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम ने राबड़ी देवी से पूछताछ में कई सवालों के जवाब जानना चाहे. हालांकि, वे कई सवालों के जवाब टाल गईं. ईडी सूत्रों का कहना है कि मामले में कुछ अतिरिक्त तथ्य सामने आने के कारण नए सिरे से पूछताछ जरूरी हो गई थी. राबड़ी, तेजप्रताप और लालू के बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किए जा रहे हैं. जानिए ईडी ने राबड़ी देवी से क्या-क्या सवाल पूछे...
1. दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला बंगला कैसे लिया गया? 2. पटना के सगुना मोड़ वाले अपार्टमेंट की जमीन कैसे खरीदी गई? 3. इन संपत्तियों की खरीद के लिए पैसे कहां से आया? 4. आपके नाम से जो जमीन है, वो कैसे अर्जित की गई है? 5. जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई, उनको आप कैसे जानती हैं? 6. आप उन लोगों से पहली बार कब मिलीं, जिन्हें रेलवे में नौकरियां दी गईं? 7. रेलवे में नौकरी पाने वाले लोग आपके संपर्क में कैसे आए?
ईडी ने लंच और दवा के लिए पूछा
सूत्रों के मुताबिक, ईडी के ज्यादातर सवालों का जवाब राबड़ी देवी ने साफ-साफ नहीं दिया. राबड़ी ज्यादातर सवालों का जवाब टाल गईं. ईडी की टीम ने राबड़ी देवी से लंच के लिए भी पूछा और यह भी कहा कि अगर आपको कोई दवा लेनी है तो आप ले लीजिए.

उत्तर गोवा के अर्पोरा गांव में एक नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से भयानक आग लग गई, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई. घटना पर पीएमओ ने मुआवजे का ऐलान किया है. यह हादसा राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर बिर्च बाय रोमियो लेन में आधी रात के बाद हुआ. हादसे के बारे में चश्मदीदों ने क्या बताया, देखें वीडियो.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.










