
नौ सितंबर की वो घटना जिसने ट्रंप ही नहीं, नेतन्याहू पर भी बढ़ा दिया था प्रेशर... गाजा पीस प्लान की इनसाइड स्टोरी
AajTak
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि इजरायल और हमास ने अमेरिका की मध्यस्थता वाली शांति योजना के पहले चरण पर सहमति जताई है. इस समझौते का मकसद गाजा में जंग को रोकना और बंधकों और कैदियों की रिहाई सुनिश्चित करना है.हमास ने गाजा समझौते पर सहमति जताई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पीस प्लान को लेकर इजरायल और हमास दोनों रजामंद हो गए हैं. दोनों ने इस योजना के पहले चरण को लेकर सहमति जता दी है. खुद ट्रंप ने इसका ऐलान किया. लेकिन समझने वाली बात है कि पीस प्लान को लेकर संशय की स्थिति के बीच अचानक दोनों पक्षों में सहमति कैसे बन गई?
मिस्र में कई दिनों से चल रही बातचीत के बाद दोनों पक्षों में यह समझौता हुआ है. कतर, मिस्र और अमेरिका सहित मध्यस्थ देश इजरायल और हमास के बीच मध्यस्थता करा रहे थे क्योंकि दोनो पक्ष प्रत्यक्ष तौर पर बातचीत नहीं कर रहे थे. महीनों की असफल कोशिशों के बाद युद्धविराम पर यह डील अचानक हुई है.
दरअसल सितंबर की शुरुआत में हुई एक घटना ने इस वार्ता में शामिल पक्षों के डायनैमिक अचानक बदल दिए. नौ सितंबर को इजरायल ने कतर के दोहा में आवासीय इलाके पर बमबारी की, जहां हमास के प्रतिनिधि इस युद्ध को खत्म करने की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे थे. हालांकि इस हमले में हमास के वार्ताकार मारे नहीं गए, लेकिन इसे एक उकसावे की तरह देखा गया, जिससे मिडिल ईस्ट और अमेरिका में अधिकारी नाराज हो गए. शुरुआत में ऐसा लगा कि इससे युद्धविराम की किसी भी संभावना को नुकसान पहुंचा है. लेकिन कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी ने इजराइली सरकार पर शांति के हर अवसर को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
बता दें कि कतर दरअसल अमेरिका का सहयोगी राष्ट्र है और इजराइली हमले ने ट्रंप को एक कठिन स्थिति में डाल दिया. राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि एक ऐसे संप्रभु राष्ट्र और अमेरिका के करीबी सहयोगी कतर पर एकतरफा बमबारी करना जो शांति लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है और जोखिम ले रहा है. उस पर हमला करने से इजरायल के लक्ष्य सधने वाले नहीं हैं.
*/ /*-->*/ इजरायल के इस हमले से ट्रंप और उनके सलाहकारों में गुस्सा था, जिसने उन्हें मध्य पूर्व के अन्य सहयोगियों के साथ असहज स्थिति में डाल दिया. साथ ही इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर दबाव डालने और यह युद्ध खत्म करने के लिए तैयार किए गए फ्रेमवर्क को सपोर्ट करने के लिए तैयार किया.
इसके बाद 29 सितंबर को व्हाइट हाउस में ट्रंप ने नेतन्याहू की मौजूदगी में 20 प्वॉइन्ट प्लान पेश किया, जिसका उद्देश्य इस युद्ध को समाप्त करना था. इस दौरे के दौरान नेतन्याहू ने हमले के लिए कतर के प्रधानमंत्री से माफी भी मागी. इसके बाद ट्रंप ने हमास पर दबाव बनाना शुरू किया. शुक्रवार को उन्होंने हमास को चेतावनी दी कि अगर उसने रविवार शाम तक इस डील के लिए रजामंदी नहीं दाी तो उसके और लड़ाके मारे जाएंगे. इस पर हमास ने हामी भरते हुए कहा कि वह गाजा में बंदी बनाए गए सभी बंधकों को रिहा करेगा, फिर चाहे वह जीवित हो या मृत. लेकिन इससे पहले वह इस प्लान के एलामेंट्स पर बातचीत करना चाहते हैं. उसी शाम ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि हमास स्थाई शांति के लिए तैयार है. इसके बाद शनिवार को नेतन्याहू ने कहा कि वह इस युद्ध को खत्म करने के लिए व्हाइट हाउस के साथ मिलकर काम करेगा.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत में आतंकवाद विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कहा कि आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि आजादी के लिए लड़ना है तो वह कानून के दायरे में होना चाहिए. पुतिन ने ये भी बताया कि आतंकवाद से लड़ाई में रूस भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. आजतक से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं आज जो इतना बड़ा नेता बना हूं उसके पीछे मेरा परिवार है. जिस परिवार में मेरा जन्म हुआ जिनके बीच मैं पला-बढ़ा मुझे लगता है कि इन सब ने मिलाकर मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि भारत-रूस के संबंध मजबूत होने में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और उनके दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने पर गर्व है और वे उम्मीद करते हैं कि मोदी नाराज़ नहीं होंगे.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.








