
नौकरी के लिए अप्लाई करने में लगे 35 मिनट, 3 मिनट में आया ऐसा जवाब, शेयर किया पोस्ट
AajTak
एक शख्स ने बताया कि 'यूके की नेशनल ग्रिड कंपनी में नौकरी के लिए रिज्यूम जमा करने के तीन मिनट बाद ही मुझे रिजेक्ट कर दिया गया. शख्स के पोस्ट पर लोगों के ढेरों कमेंट आए.
आम तौर पर लोग जब नौकरी के लिएआवदेन करते हैं तो उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. अगर किसी अन्य कैंडिडेट को सलैक्ट किया जा चुका हो तो फिर संभवत: कोई रिप्लाई ही नहीं आता. लेकिन हाल में एक शख्स के साथ जो हुआ वह थोड़ा अजीब था.
शख्स ने बताया कि 'यूके की नेशनल ग्रिड कंपनी में नौकरी के लिए रिज्यूम जमा करने के तीन मिनट बाद ही मुझे रिजेक्ट कर दिया गया. मुझे यूके में मौजूदा जॉब मार्केट बहुत पसंद है.' शख्स के पोस्ट पर लोगों के रिएक्शंस की झड़ी लग गई. एक यूजर ने लिखा- मैंने एक लोकल माइन के लिए वेबसाइट पर आवेदन किया था. मैंने साइन अप करने और अपना बायोडाटा अपलोड करने में 35 मिनट का समय बिताया. मैंने सबमिट बटन दबाया और मुझे तुरंत एक ईमेल मिला. इसमें लिखा था कि मैं इस जॉब के लिए अनफिट हूं. यह एक फोर्कलिफ्ट/ऑपरेटर की नौकरी थी, और मेरे पास 15 से अधिक सालों का अनुभव है, फिर भी ऐसा मेल आया.
एक यूजर ने कहा कि - ये सब एआई का खेल है. एआई आपके रिज्यूम में कुछ खास चीजें न पाकर ऐसे ऑटोमेटेड मेल भेज देता है.यहां कोई मैनेजर या इंसान आपके रिज्यूम देखता भी नहीं. यह है मूल रूप से अब सभी बड़ी कंपनियों में यही तरीका है. इधर, नेशनल ग्रिड ने इस खास मामले पर कमेंट करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इंटरव्यू से पहले कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करने के लिए प्री-स्क्रीनिंग प्रश्नों का उपयोग किया जाता है. सिस्टम उन एप्लीकेंट्स को ऑटोमेटिकली रिजेक्ट कर सकता है जो कुछ सवालों का नेगेटिव आंसर देते हैं.

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.









