
नोटों का ढेर ही ढेर... CBI का बड़ा एक्शन, रिश्वतखोरी के आरोप में लेफ्टिनेंट कर्नल अरेस्ट, पत्नी पर भी आरोप
AajTak
दोनों आरोपियों लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा और विनोद कुमार को आज अदालत में पेश किया गया. फिलहाल दोनों को 23 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा समेत दो लोगों को अरेस्ट किया है. लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा उत्पादन विभाग में तैनात हैं. उन पर बेंगलुरु की एक कंपनी से रिश्वत के रूप में तीन लाख रुपये लेने का आरोप है.
यह मामला एक विश्वसनीय सूत्र से मिली सूचना के आधार पर दर्ज किया गया. आरोपियों में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा, उनकी पत्नी कर्नल काजल बाली और अन्य लोग शामिल हैं. आरोपियों में दुबई स्थित एक कंपनी भी शामिल है. सभी पर आपराधिक साजिश, रिश्वतखोरी आदि के आरोप लगाए गए हैं.
आरोप है कि लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा रक्षा उत्पादों के निर्माण और निर्यात से जुड़ी विभिन्न निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ आपराधिक साजिश के तहत नियमित रूप से भ्रष्ट और अवैध गतिविधियों में लिप्त रहे हैं. वे इन कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाने के बदले उनसे रिश्वत/अनुचित लाभ प्राप्त करते थे.
यह भी आरोप लगाया गया है कि राजीव यादव और रवजित सिंह आरोपी कंपनी के भारत स्थित कार्यों को संभाल रहे थे और बेंगलुरु में रहते हैं. वे लगातार लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के संपर्क में थे और उनकी मिलीभगत से विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से अपनी कंपनी के लिए अवैध तरीकों से अनुचित लाभ हासिल करने की कोशिश कर रहे थे. 18 दिसंबर को कंपनी के निर्देश पर विनोद कुमार ने तीन लाख रुपये की रिश्वत लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को सौंपी.
इस मामले में श्रीगंगानगर, बेंगलुरु, जम्मू और अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के आवास से 3 लाख रुपये की रिश्वत की रकम, साथ ही 2.23 लाख रुपये नकद बरामद किए गए. इसके अलावा श्रीगंगानगर स्थित आरोपी के घर से दस लाख रुपये नकद तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है. नई दिल्ली में लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के कार्यालय परिसर की तलाशी अभी जारी है.

अगले साल फरवरी में शुरू हो रहे आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. बांग्लादेश की ढाका यूनिवर्सिटी के परिसर में शनिवार को छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रानाघाट में होने वाली रैली में शामिल होने जा रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया, जो करीब 4 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना देश का पहला प्रकृति आधारित थीम वाला एयरपोर्ट टर्मिनल भवन है. पीएम मोदी ने कहा कि असम और पूर्वोत्तर के लोगों का प्यार उन्हें प्रेरित करता है और इससे क्षेत्र के विकास का संकल्प मजबूत होता है.

जयशंकर ने पुणे में सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के 22वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की आर्थिक और राजनीतिक ताकत का क्रम अब पूरी तरह बदल चुका है. आज वैश्विक स्तर पर एक नहीं, बल्कि कई ऐसे केंद्र उभर चुके हैं, जहां से शक्ति और प्रभाव काम कर रहा है. ऐसे में कोई भी देश, चाहे वह कितना ही शक्तिशाली क्यों न हो, हर मुद्दे पर अपनी इच्छा नहीं थोप सकता.

सोनिया गांधी ने मनरेगा को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कानून मनमोहन सिंह सरकार के दौर में आम सहमति से पास हुआ था. इससे करोड़ों गरीब ग्रामीण परिवारों को रोजगार व कानूनी अधिकार मिला, पलायन रुका और ग्राम पंचायतें मजबूत हुईं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पिछले 11 साल में मनरेगा को कमजोर किया.









