
नॉर्वे में तीर-धनुष के हमले में पाँच की मौत और दो ज़ख़्मी
BBC
इस हमले को लेकर 37 साल के एक डेनिश व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस का मानना है कि इसी ने हमला किया है.
नॉर्वे में एक व्यक्ति के तीर-धनुष के हमले में पाँच लोगों की जान चली गई है और दो लोग ज़ख़्मी हुए हैं.
नॉर्वे की राजधानी ओस्लो के दक्षिण-पश्चिम में स्थित कोंसबर्ग शहर में एक हमले की शिकायत पुलिस को मिली थी.
इस हमले को लेकर 37 साल के एक डेनिश व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस का मानना है कि इसी ने हमला किया है. पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है कि कोई आतंकवादी हमला तो नहीं है.
नॉर्वे की प्रधानमंत्री अना सोलबर्ग ने इसे भयावह बताया है. प्रधानमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, ''मुझे लगा कि कइयों को नुक़सान हुआ है लेकिन यह अहम है कि हालात पुलिस के नियंत्रण में हैं.''
बताया जा रहा है कि हमलावर ने कोंसबर्ग के सुपरमार्केट के भीतर पश्चिम की ओर से हमला किया था. एक ज़ख़्मी व्यक्ति पुलिस अधिकारी है. वह अधिकारी तब ड्यूटी पर नहीं था.
