
नागौर कोर्ट के बाहर गोलीबारी करने वाले गैंगस्टर दीप्ती और उसके गुर्गे गिरफ्तार, 11 दिन पुलिस ने चलाया अभियान
AajTak
राजस्थान के नागौर कोर्ट के बाहर शूट आउट करने वाले वांछित गैंगस्टर दीपक और उसके गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वे सभी कुख्यात बदमाश हैं और कई हत्याओं में शामिल रह चुके हैं. दिल्ली पुलिस ने 11 दिनों तक अभियान चलाकर सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
राजस्थान के नागौर कोर्ट के बाहर शूट आउट करने वाले वांछित गैंगस्टर दीपक उर्फ दीप्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा उसके गैंग के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दीपक राजस्थान के नागौर में कोर्ट परिसर के बाहर की गई संदीप सेठी की सनसनीखेज हत्या के मामले में वांछित था.
हरियाणा में उसके खिलाफ तीन अलग आपराधिक केस दर्ज थे और उसे अपराधी घोषित किया गया था. इसके बाद अभियान चलाकर इस मामले में शामिल 4 अन्य शूटर्स को भी गिरफ्तार किया गया है.
शूटर अक्षय पर कई राज्यों में दर्ज हैं केस
गिरफ्तार किए गए शूर्टस में से एक अक्षय है. वह हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कई हत्याओं के मामले में वांछित चल रहा था. उसने महाराष्ट्र के पुणे में सोने की डकैती भी की थी. उत्तर प्रदेश और राजस्थान की तरफ से उस पर इनाम घोषित किया गया था. सेठी पर पहली गोली उसी ने चलाई थी.
सुनवाई के लिए नागौर कोर्ट आया था संदीप सेठी
बताते चलें कि 19 सितंबर को राजस्थान के नागौर कोर्ट के बाहर संदीप बिश्नोई उर्फ सेठी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटनाक्रम में चार लोग घायल हुए थे. मृतक संदीप की भी आपराधिक पृष्ठभूमि थी और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले चल रहे थे. वह इन्हीं में से एक मामले की सुनवाई के लिए नागौर कोर्ट आया था.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.











