
नया Aadhaar App कैसे काम करेगा? कैसे इससे डेटा का दुरुपयोग और लीक का खतरा कम होगा, यहां समझें
AajTak
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण (UIDAI) द्वारा तैयार किया गया आधार कार्ड आजकल हर एक भारतीय के लिए जरूरी बन गया है. एयरपोर्ट, होटल या अन्य किसी जगह वेरिफिकेशन कराना होगा, हर जगह आधार कार्ड की कॉपी का ओरिजनल कार्ड दिखाना होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है.
Aadhaar Card को लेकर एक नया ऐप लॉन्च हो गया है, जो असल में यूजर्स की डेटा प्राइवेसी को बरकरार रखेगा और यूजर्स को कहीं भी आधार कार्ड या उसकी फोटो कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी. केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में नए ऐप की जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आधार ऑथेंटिकेशन का नया ऐप आने के बाद यूजर्स को होटल से एयरपोर्ट तक, कहीं भी आधार कार्ड या उसकी कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी. यहां आपको बताते चलें कि यह ऐप अभी बीटा वर्जन में है और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण (UIDAI) इसपर टेस्टिंग कर रहा है.
आधार ऑथेंटिकेशन UPI जैसा सिंपल होगा
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाया है कि ये नया आधार ऐप कैसे काम करता है. पोस्ट में उन्होंने लिखा, न्यू आधार ऐप, फेस आइडी ऑथेंटिकेशन वाया मोबाइल ऐप. इसके साथ ही उन्होंने नो फिजिकल कार्ड और नौ फोटोकॉपी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है.
छोटे से वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि पहले एक क्विक रिस्पोंस कोड (QR Code) को स्कैन करना होगा, उसके बाद वह ऐप सेल्फी कैमरे के जरिए आपके फेस ऑथेंटिकेट करेगा. जानकारी के मुताबिक, इस ऑथेंटिकेशन में सिर्फ बेसिक डिटेल्स को शेयर किया जाएगा, जो उसको चाहिए. मौजूदा समय में आधार कार्ड स्कैन कराने पर या फिर उसकी कॉपी देने पर आधार कार्ड पर प्रिंटेड सभी डिटेल्स उस शख्स या एजेंसी तक पहुंच जाती हैं.
यह भी पढ़ें: आ गया नया Aadhaar App, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया वीडियो, ऐसे करेगा काम

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












