
धोनी के संन्यास पर CSK के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, दिया चौंकाने वाला बयान
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल (2020) 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था. धोनी ने संन्यास की घोषणा इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शुरू होने से पहले की थी.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल (2020) 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था. धोनी ने संन्यास की घोषणा इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शुरू होने से पहले की थी. हालांकि आईपीएल में धोनी का खेलना जारी है. धोनी के इस ऐलान के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमे में क्या माहौल था, इसका खुलासा टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने किया है. ऋतुराज गायकवाड़ ने एक इंटरव्यू में बताया कि धोनी ने अपने इस फैसले की किसी को भनक तक नहीं लगने दी थी. उन्होंने कहा, 'उस दिन हम दुबई निकलने वाले थे. इससे ठीक पहले चेन्नई में 10 से 15 खिलाड़ी धोनी के साथ अभ्यास कर रहे थे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. 15 अगस्त का वह दिन बाकी दिनों की ही तरह आम सा था.' चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर गायकवाड़ ने कहा कि मुझे दो-तीन दिन का वक्त इस बात को समझने में लगा कि अब धोनी को हम इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते नहीं देख पाएंगे. मुझे धोनी के संन्यास के बारे में सोशल मीडिया से ही पता चला, जैसे सीएसके के दूसरे खिलाड़ियों को.More Related News

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












