
धुआं हो गई बजट के बाद की बढ़त, इन 3 कारणों से बिगड़ा है शेयर बाजार का माहौल
AajTak
लगातार 5 दिन तक शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों में हाहाकार मच गया है. पिछले 5 कारोबारी दिन में निवेशकों के 8.04 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं. इस दौरान सेंसेक्स में 2,063 अंकों और निफ्टी में 617 अंकों की गिरावट आ चुकी है.
लगातार 5 दिन तक शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों में हाहाकार मच गया है. पिछले 5 कारोबारी दिन में निवेशकों के 8.04 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं. इस दौरान सेंसेक्स में 2,063 अंकों और निफ्टी में 617 अंकों की गिरावट आ चुकी है. वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को सेंसेक्स 585 अंक और निफ्टी 163 अंक गिरकर 3 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ है. (Photo: File) दरअसल, बजट के बाद बाजार में जो तेजी आई थी, वो पिछले कुछ दिनों में भारी गिरावट से गायब हो गए. शेयर बाजार एक बार फिर बजट के दिन के आसपास के लेवल पर पहुंच गया है. गुरुवार को सेंसेक्स 49,216 पर और निफ्टी 14,557.85 पर बंद हुआ. जबकि बजट के दिन यानी एक फरवरी को सेंसेक्स 48,600.61 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14,281.20 पर बंद हुए थे. (Photo: File) शेयर बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव आईटी, फॉर्मा, तेल-गैस, रियल्टी, मेटल और ऑटो शेयरों पर देखने को मिला. जबकि गुरुवार को बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी. लेकिन बाजार बढ़त बनाए रखने में नाकामयाब रहा और मुनाफावसूली के दबाव में ऊपर से बिखर गया. अब आइए जानते हैं शेयर बाजार में लगातार गिरावट की क्या वजह है?(Photo: File)More Related News













